ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) इस समय WWE टीवी पर नहीं है लेकिन वो किसी ना किसी चीज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। पॉल हेमन(Paul Heyman) ने इस बार ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया है और रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर उन्होंने बात कही है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 36 में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) ने WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को हराया था और इसके बाद से वो अभी तक नजर नहीं आए है। आपको बता दें पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ बहुत सालों तक काम किया है। यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बदले, रोमन रेंस की सफलता का कारण सामने आया, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफWWE दिग्गज पॉल हेमन ने बहुत बड़ा बयान दियापिछले साल रोमन रेंस ने WWE में वापसी कर हील टर्न लिया था और इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। पिछले साल ही WWE के साथ ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। DAZN को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उनसे पूछा गया था कि अगर फ्यूचर में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होता तो वो किस सुपरस्टार को पिक करेंगे।यह भी पढ़ें: जॉन सीना को WrestleMania में WWE दिग्गज के खिलाफ मिली चौंकाने वाली जीत का कारण सामने आयाअगर वापसी ब्रॉक लैसनर की वापसी होती है तो ये एक काल्पनिक बात है। ब्रॉक लैसनर जो चाहते हैं वो ही होगा। ब्रॉक लैसनर इस समय रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं देंगे। अगर ब्रॉक लैसनर ऐसा चाहते तो ये पहले ही हो गया होता। सीधी सी बात है कि ये इसलिए नहीं हुआ क्योंकि ब्रॉक लैसनर ऐसा नहीं चाहते हैं। ब्रॉक लैसनर ऐसा क्यों नहीं चाहते इसके बहुत से कारण है। ब्रॉक लैसनर ही आने वाले समय में इन कारणों का खुलासा कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर बहुत ही प्राइवेट रहते हैं और वो पब्लिक गॉय नहीं है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हारTHE TRIBAL CHIEF AND HIS SPECIAL COUNSEL pic.twitter.com/WtHrs5UsQH— Paul Heyman (@HeymanHustle) April 23, 2021WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच कई ऐतिहासिक मैच हो चुके हैं। रोमन रेंस तब फेस के रूप में काम कर रहे थे लेकिन अब उनके कैरेक्टर में बहुत बडा़ बदलाव आ गया है। पॉल हेमन ने साफ कर दिया है कि ब्रॉक लैसनर इस समय रोमन रेंस के साथ मुकाबला नहीं करना चाहते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।