Elimination Chamber से कुछ घंटे पहले WWE से निकाले गए रेसलर का होगा मैच, 2 साल बाद रिंग में तबाही मचाने को तैयार

WWE
पूर्व सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Will Compete Singles Match: पूर्व WWE सुपरस्टार पेयटन रॉयस (Peyton Royce) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। इस वीकेंड वो रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। Rec Room में शनिवार को उनका जलवा देखने को मिलने वाला है। सिंगल्स मैच में वो कम्पीट करती हुई नज़र आएंगी। कहीं ना कहीं ये उनके फैंस को खुश कर देने वाली न्यूज है। रॉयस ने अब अपने रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने की ठान ली है।

Ad

पेयटन रॉयस का WWE में सफर बहुत अच्छा रहा था। छह साल तक उन्होंने काम किया और साल 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। WWE से जाने का बाद भी रॉयस का रेसलिंग करियर जारी रहा। उन्होंने पहले TNA में अपना दम दिखाया। इसके बाद वो कुछ अन्य इंडिपेंडेंट इवेंट्स में भी नज़र आईं। WWE से बाहर पेयटन ने अच्छी सफलता हासिल की है। कई मौकों पर उन्होंने टाइटल भी अपने नाम किया, जिसके बाद रेसलिंग वर्ल्ड में उनकी छवि को चार चांद लगे।

रॉयस पिछले ने पिछले दो साल से रिंग में कदम नहीं रखा था। अब वो लंबे समय बाद स्मैश रेसलिंग इवेंट में तबाही मचाएंगी, जो टोरंटो के Rec Room में होगा। सिंगल्स मुकाबले में उनका सामना एलेक्सिया निकोल से होने वाला है। शो में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल और साइको माइक के बीच भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस शनिवार को टोरंटो, कनाडा में ही WWE Elimination Chamber का आयोजन भी होगा। इससे कुछ घंटे पहले ही रॉयल एक्शन में नज़र आएंगी।

Ad

WWE Elimination Chamber में होंगे बड़े मुकाबले

Elimination Chamber में इस साल खूब बवाल मचने वाला है। मेंस और विमेंस चैंबर मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच तय किया गया है। नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना भी ट्रिश स्ट्रेटस और टिफनी स्ट्रैटन से होने वाला है। द रॉक भी शो में एंट्री करेंगे। उनका कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट होगा, जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications