"10 सेकेंड..."- Goldberg के चैंपियन से WWE में संभावित रिटायरमेंट मैच को लेकर भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के मैच को लेकर भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के मैच को लेकर भविष्यवाणी (Photo: WWE.com)

Goldberg Retirement Match Prediction: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि साल 2025 में वो अपने रेसलिंग करियर का अंत कर देंगे। फैंस उनके रिटायरमेंट मैच को लेकर उत्साहित हैं। लग रहा है कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सामना करते हुए नज़र आएंगे। इस संभावित मुकाबले को लेकर पूर्व SmackDown रेसलर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

Gigantic Pop पॉडकास्ट पर पूर्व WWE स्टार मैट मॉर्गन ने गोल्डबर्ग के गुंथर के खिलाफ संभावित मैच को लेकर बात की। इसी बीच मॉर्गन ने चौंकाने वाला दावा किया और कहा कि गुंथर को गोल्डबर्ग को मात्र 10 सेकेंड में हराना चाहिए। उन्होंने गोल्डबर्ग की तारीफ की लेकिन बताया कि अब वो बूढ़े हो चुके हैं। मॉर्गन ने कहा,

"वो (गुंथर) चैंपियन रह सकते हैं। उन्हें गोल्डबर्ग को 10 सेकेंड के अंदर धराशाई करने की जरूरत है। यह टक्कर का मैच नहीं हो सकता है। गोल्डबर्ग के लिए काफी सारा सम्मान है। उनका करियर अच्छा रहा है और उनकी स्ट्रीक इतिहास में सबसे महान रही। हम सभी उनके फैन रहे हैं, मैं भी उस समय कॉलेज में था। वो जब अपने करियर में सफलता की सीढ़ियों पर मौजूद थे, तो सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टार्स में से एक थे। हालांकि, हम सभी बूढ़े हो जाते हैं और ऐसा ही होता है। गुंथर को उन्हें पूरी तरह से धराशाई करने की जरूरत है।"

youtube-cover

WWE Bad Blood 2024 द्वारा मिले थे गोल्डबर्ग vs गुंथर मैच के संकेत

ट्रिपल एच ने Crown Jewel चैंपियनशिप को लेकर Bad Blood 2024 में ऐलान किया था। उनके सैगमेंट में गुंथर ने दखल दिया था और फैंस के बीच मौजूद गोल्डबर्ग पर निशाना साधा। पूर्व WCW स्टार इसी कारण रिंगसाइड पर आ गए लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें रिंग में कदम रखने से रोक दिया। यहां से दोनों के बीच मैच के संकेत मिल गए।

गोल्डबर्ग को बाद में यह भी बोलते हुए सुना गया था कि गुंथर उनके अगले शिकार हैं। WWE ने Bad Blood द्वारा उनके बीच मैच की नींव रख दी थी। अब गोल्डबर्ग ने रिटायरमेंट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। इसी कारण लग रहा है कि गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच अगले साल किसी बड़े शो में मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications