Samoa Joe In-Ring Return Match Announced: पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) काफी समय से एक्शन से दूर थे। 15 जनवरी 2025 के AEW Dynamite के एपिसोड में आखिर उनकी वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने आकर पेट्रिआर्की पर हमला किया था और अब इस फैक्शन के ही एक सदस्य से उनकी भिड़ंत जल्द ही होने वाली है। इसका ऐलान टोनी खान (Tony Khan) ने कर दिया है।
समोआ जो ने वापसी करके हुक और कात्सुयोरी शिबाटा को पेट्रिआर्की के अटैक से बचाया था। इसके बाद AEW द्वारा 22 जनवरी 2025 के एपिसोड के लिए समोआ जो और हुक के बीच मैच ऑफिशियल किया गया था। हालांकि, ट्रेवल में समस्या के कारण समोआ शो के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए और AEW ने मैच कैंसिल कर दिया।
अब AEW के मालिक टोनी खान ने आखिर समोआ जो की वापसी के बाद पहले मैच की जगह बता दी है। उन्होंने कहा कि Collision के अगले एपिसोड में पूर्व WWE स्टार आखिर लंबे समय बाद एक्शन में नज़र आएंगे और उनका सामना निक वैन से ही देखने को मिलने वाला है। टोनी खान ने समोआ जो के मैच को हाइप करते हुए पोस्ट में लिखा,
"दिग्गज समोआ जो लंबे समय बाद रिंग में अपना रिटर्न करने वाले हैं और उनकी भिड़ंत निक वैन से देखने को मिलेगी।"
आप नीचे टोनी खान की पोस्ट देख सकते हैं:
इस मैच में बवाल देखने को मिल सकता है। समोआ जीत दर्ज करते हुए अच्छे मोमेंटम के साथ नई शुरुआत कर सकते हैं।
पूर्व WWE स्टार समोआ जो का AEW में आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ आया था?
समोआ ने AEW में अपना आखिरी मैच 10 जुलाई 2024 को लड़ा था। उन्होंने Dynamite के एपिसोड में क्रिस जैरिको का सामना किया था और दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में काफी बवाल मचा और उन्होंने ब्रूटल अंदाज दिखाया। WWE दिग्गज ने यहां समोआ को हराकर फैंस को हैरान कर दिया था। जो इसके बाद चोट के कारण एक्शन से दूर हो गए। अब देखना होगा कि 200 दिनों पहले अपना मैच लड़ने वाले समोआ जो वापसी पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और उनकी जीत हो पाती है, या नहीं।