Fan Praises Saraya: पूर्व WWE स्टार सराया उर्फ पेज (Saraya aka Paige) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो WWE में काफी नाम कमाने में सफल हुईं और इस समय AEW का हिस्सा बनी हुई हैं। वो AEW में लगातार नज़र नहीं आ रही हैं और इस समय ब्रेक पर हैं। हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम से ब्रेक नहीं लिया है और वहां पर लगातार अपनी शानदार फोटो डालती रहती हैं। एक फैन ने अब उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है।इंस्टाग्राम पर थोड़े समय पहले ही सराया ने फोटो डाली। यह फोटो NYFW के दूसरे दिन की है। उन्होंने यह शो अटेंड किया था और वहां की ही कुछ खूबसूरत फोटो पोस्ट की। इसमें वो ब्लैक रंग के जबरदस्त आउटफिट में नज़र आ रही हैं। सराया की इस पोस्ट पर फैंस ने शानदार कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफ की है।आप नीचे सराया की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने सराया की खूबसूरत फोटो पर मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने इसके द्वारा पूर्व WWE स्टार की दिल खोलकर तारीफ की और यह बताने का प्रयास किया कि उनकी खूबसूरती देखकर उन्हें हार्ट अटैक आ सकता है। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,"संभलकर रहिए। मुझे हार्ट अटैक आ जाएगा।"आप नीचे फैन का कमेंट पढ़ सकते हैं:सराया की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Saraya Instagram)WWE और AEW में सराया ने कौन सी चैंपियनशिप जीती है?WWE में पेज और AEW में सराया के रूप में काम करते हुए उन्होंने काफी सारी चैंपियनशिप जीती हुई है। पेज ने WWE में NXT विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और मेन रोस्टर पर डेब्यू करते ही वो डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने में सफल हुई थीं। उन्होंने अपने WWE रन के दौरान दो बार इस टाइटल पर कब्जा किया।बाद में वो गंभीर चोट का शिकार हो गईं और WWE ने उन्हें लड़ने के लिए क्लियर नहीं किया। पेज ने इसके बाद AEW में सराया नाम से डेब्यू किया। ऑल एलीट रेसलिंग में उनका रन अच्छा रहा और वो एक बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुईं। मौजूदा समय में वो एक्शन से दूर हैं लेकिन जल्द वापसी कर सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Post