Goldberg की होगी शर्मनाक हार, WWE दिग्गज के संभावित मैच को लेकर भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग पर बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Goldberg Match Shocking Prediction: WWE Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट द्वारा गोल्डबर्ग (Goldberg) और गुंथर (Gunther) के बीच मैच के संकेत मिले। दोनों के बीच कंफ्रंटेशन को सिक्योरिटी और ऑफिशियल्स ने रोका। WWE ने मैच की नींव रख दी है और आगे जाकर दोनों की भिड़ंत जरूर संभव है। अब इस संभावित ड्रीम मैच को लेकर एक पूर्व WWE स्टार ने चौंकाने वाली बात कही है।

Ad

Gigantic Pop पॉडकास्ट पर पूर्व WWE स्टार मैट मॉर्गन ने बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इसी बीच मॉर्गन का मानना है कि रिंग जनरल उन्हें लगभग 5 सेकेंड में पराजित कर सकते हैं। मैट ने गोल्डबर्ग की शर्मनाक हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"उनका मैच गोल्डबर्ग से हो सकता है। मुझे गोल्डबर्ग पसंद हैं और मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह 5 सेकेंड के मैच की तरह होगा। गुंथर उनकी बुरी हालत कर देंगे। अगर यह मैच होता है, तो इसी तरह से आगे बढ़ेगा।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Bad Blood 2024 में गोल्डबर्ग के साथ क्या हुआ?

WWE Bad Blood 2024 में ट्रिपल एच ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के मेंस और विमेंस डिवीजन के वर्ल्ड चैंपियन के बीच Crown Jewel में मैच होंगे। इसी बीच विजेता को Crown Jewel चैंपियन माना जाएगा। इस सैगमेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने दखल दिया और आकर गोल्डबर्ग पर निशाना साधा। दिग्गज अपनी बेइज्जती ज्यादा देर तक नहीं सह पाए और फिर उन्होंने रिंगसाइड पर एंट्री की

Hall of Famer रिंग में आना चाहते थे लेकिन सिक्योरिटी गार्ड और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोक दिया। बाद में गुंथर और सैमी ज़ेन ब्रॉल करते हुए चले गए। इसी बीच गोल्डबर्ग रिंग में आए और ट्रिपल एच के साथ खास पल शेयर किया। बाद में ट्रिपल एच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोल्डबर्ग की वापसी पर बात की और एक तरह से हिंट दिए कि आगे जाकर गोल्डबर्ग का WWE में एक और मैच संभव है। देखना होगा कि गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच मैच कब होता है और इसमें किस स्टार का पलड़ा भारी होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications