इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड के दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने डेब्यू करते हुए सभी को चौंका दिया था। ब्लैक को WWE से रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था इसलिए किसी ने भी उनके AEW में इतनी जल्दी डेब्यू करने के बारे में सोचा भी नहीं था।
ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank इतिहास के 5 सबसे जबरदस्त मेन इवेंट्स जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा
आपको बता दें, इस हफ्ते AEW Dynamite में एरीना में अचानक ही अंधेरा हो गया और जब लाईट वापस आई तो रिंग में ब्लैक खड़े हुए दिखाई दिए और उन्होंने अर्न एंडरसन & कोडी रोड्स को ब्लैक मास मूव देते हुए धराशाई कर दिया। ब्लैक को AEW में मालाकाई ब्लैक के नाम से जान जाएगा और उनके डेब्यू के बाद फैंस ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam इतिहास के 5 सबसे शानदार और यादगार मैच जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा (पार्ट 4)
पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के AEW में डेब्यू को लेकर फैंस की प्रतिक्रयाएं:
- एलिस्टर ब्लैक के AEW में डेब्यू करने पर पूर्व WWE सुपरस्टार बडी मर्फी ने भी प्रतिक्रिया दी। मर्फी ने ब्लैक को बधाई और उनके बारे में न भूलने को कहा। इसके साथ ही मर्फी ने ब्लैक के आंख के बारे में भी पूछा।
-ब्लैक की वाइफ जैलिना वेगा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है।
-ब्लैक के डेब्यू ने मुझे काफी ज्यादा सरप्राइज कर दिया और क्या किसी और को भी ऐसा ही महसूस हो रहा है।
- इस इंसान की स्टोरीटेलिंग कमाल की है।
- दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते AEW Dynamite में मौजूद थे।
-मुझे AEW में मालाकाई ब्लैक vs पैक का मैच देखना है।
- समय बदल रहा है। मालाकाई ब्लैक उर्फ टॉमी एंड AEW का हिस्सा बन चुके हैं। WWE को ब्लैक के रिलीज का जरूर पछतावा होगा।
- शो का सबसे बेहतरीन पल एलिस्टर ब्लैक का डेब्यू था।
- एलिस्टर ब्लैक AEW का हिस्सा बन चुके हैं और मैने इस पल को मिस कर दिया था।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!