WWE के दिग्गज सुपरस्टार बिग शो (Big Show) ने हाल ही में 21 साल विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में काम करने के बाद AEW को जॉइन करने का बड़ा फैसला लिया है। एक ऐसी खबर जिसे सुनकर पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चौंक उठा है। जानिए ट्विटर पर फैंस की इसके प्रति क्या प्रतिक्रिया रही।ये भी पढ़ें: WWE के सबसे बड़े विलन मे AEW को जॉइन कर सभी को चौंकायाबिग शो के WWE छोड़ने और AEW को जॉइन करने पर फैंस की प्रतिक्रियाAccording To @PWStream WWE Superstars Had No Idea Big Show Was Leaving - #AEWDynamite— Michael Holt (@holt_michael) February 25, 2021"PWStream के मुताबिक किसी WWE सुपरस्टार को जानकारी नहीं थी कि बिग शो कंपनी छोड़ AEW को जॉइन कर रहे हैं।"Chris Jericho Dean Ambrose Sting The Big Show Leave WWE to sign with AEW!!! Crazy!!— RVD the Dudar (@ReidWRDudar) February 25, 2021"पहले क्रिस जैरिको, फिर डीन एम्ब्रोज़, स्टिंग और अब बिग शो। WWE को छोड़िए AEW चले जाइए। ये सब अविश्वसनीय है।"I dont know why any one is shocked the big show left the WWE.. I mean when was the last time they used him properly? At least he doesnt have to play those sissy roles any more.— Daniel (@Stormboat) February 25, 2021"मुझे समझ नहीं आता कि बिग शो द्वारा WWE छोड़ने से सभी चौंक क्यों उठे। WWE ने आखिरी बार उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन कब दी थी, उन्हें बेकार किरदार निभाने की अब कोई जरूरत नहीं है।"No, this really sucks. I LOVE big show man, I always hoped you got pushed again in wwe but apparently not. In all honesty, AEW is going to be like all other competitors, its hot for a while than slowly fades away, look at all the competitors WWE had. WWE has amazing history.— 🇵🇷Max🇵🇷 (@SmileORillMakeU) February 25, 2021"ये मेरी समझ से परे है, मैं बिग शो का बड़ा फैन रहा हूं और उम्मीद थी कि WWE में उन्हें दोबारा बड़ा पुश मिलेगा। दुर्भाग्यवश अब ऐसा संभव नहीं है। AEW अन्य प्रोमोशन की तरह अभी चमक रहा है, लेकिन कुछ समय बाद इसका क्रेज़ खत्म हो जाएगा।"If Big Shows ever wins the AEW World Title, He would be the only man in history to be WCW, WWE, ECW and AEW world champion. pic.twitter.com/SED9s02nuF— ᒪIᗰITᒪEᔕᔕ ᔕᗩIYᗩᑎ🇺🇸🐝 (@lifeburnsbright) February 25, 2021"अगर बिग शो ने कभी AEW वर्ल्ड टाइटल जीता। तो वो WCW, WWE, ECW और AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुनिया के पहले प्रो रेसलर बन जाएंगे।"Big show biggest heel turn of his career is against #WWE #AEW— Ian Smith (@TheBigYin85) February 25, 2021"ये WWE के खिलाफ बिग शो द्वारा लिया गया सबसे बड़ा हील टर्न है।"Big show was someone who I thought would be with WWE for life. I guess anyone can leave https://t.co/GUeQkOKQvZ— Matty 2 belts (@wwefanmatt1) February 25, 2021"मुझे लगता था कि बिग शो उन लोगों में से एक हैं जो कभी WWE का साथ नहीं छोड़ेंगे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कोई भी कहीं भी जा सकता है।"Edge Cena Orton HHH Will not turn on wwe and go to AEW disappointed in big show was one of my favorites in wwe— Tyler Manning (@natspackerscena) February 25, 2021"ऐज, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच WWE को छोड़ कभी AEW में नहीं जाएंगे। मैं बिग शो के फैसले से निराश हूं और वो मेरे सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं।"Big show is a wwe spy— Gaming-With (@A2D2020) February 25, 2021"बिग शो WWE के लिए एक जासूस का काम करेंगे।"I remember I went to WWE Live and I started booing Big Show and he started yelling at me 😭😭😭— z (@internetgutz) February 25, 2021"मुझे याद है जब मैं एक WWE लाइव शो को अटेंड करने पहुंचा, जहां मैंने बिग शो को बू किया और उन्होंने मुझपर चिल्लाना भी शुरू कर दिया था।"ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो दोस्त से बड़े दुश्मन बनेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।