WWE दिग्गज की गेंद और बल्ले से हुई जबरदस्त पिटाई, रेसलिंग रिंग में मचा बवाल; देखें वीडियो

WWE
AEW All In में WWE दिग्गज की हालत हुई खराब (Photo: Sportskeeda Wrestling X)

Former WWE Star Beaten with Bat-Ball: AEW ने हाल ही में लंदन, इंग्लैंड में ऑल इन (All in 2024) पीपीवी का आयोजन किया, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। इस बीच FTW चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको और हुक के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में क्रिकेट के बल्ले और गेंद का अलग तरीके से इस्तेमाल हुआ और WWE दिग्गज की हालत खराब हुई।

Ad

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में ब्रायन कीथ और बिग बिल का भी दखल देखने को मिला। मुकाबले में बढ़त हासिल करने के लिए रिंग में ढेर सारी क्रिकेट बॉल डाली। हालांकि, हुक ने पलटवार करते हुए जैरिको पर सुपलेक्स लगाया और फिर रिंग के नीचे से क्रिकेट बैट निकाला। हुक ने पहले इस बैट से कीथ और बिल को निशाना बनाया।

इसके बाद वो रिंग में गए, जहां उन्होंने बल्ले से जैरिको के पेट और कमर पर जबरदस्त अटैक किया। हुक यहां पर नहीं रुके और फिर उन्होंने जबरदस्त शॉट्स लगाते हुए WWE दिग्गज पर बॉल से अटैक करके उनकी हालत खराब। रिंग में बहुत ही जबरदस्त बवाल देखने को मिला। अंत में हुक को अपने पिता टैज़ का सपोर्ट मिला, जिन्होंने कीथ को इस मैच में दखल देने से रोका।

आप इस जबरदस्त वीडियो को यहां देख सकते हैं:

Ad

हुक ने जैरिको और रिंग के बाहर टैज़ ने कीथ को सबमिशन लॉक में जकड़ लिया। क्रिस के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था और वो यह मुकाबला हार गए। इसी के साथ हुक ने शानदार जीत हासिल करते हुए FTW चैंपियनशिप को एक बार फिर अपने नाम कर लिया। WWE दिग्गज के 126 दिनों की बादशाहत का अंत हुआ और हुक ने अपने करियर में तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया।

AEW All In 2024 में पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन ने रचा इतिहास

All In पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में ब्रायन का करियर दांव पर था और उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनका परिवार यहां पर मौजूद था। स्वर्व ने पूर्व WWE स्टार ब्रायन को हराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें बिल्कुल भी कामयाबी नहीं मिली।

अंत में डेनियलसन ने स्ट्रिकलैंड को अपने सबमिशन में फंसाया और आखिरकार उन्हें टैपआउट करना ही पड़ा। इसी के साथ ब्रायन ने इतिहास रचा और अपने करियर में पहली बार AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए। ब्रायन ने अपनी जीत को अपने परिवार और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications