WWE से निकाले गए 43 साल के Superstar ने दूसरी कंपनी में चैंपियन बनकर रचा इतिहास, दिग्गज के बेटे को हराया 

पूर्व WWE स्टार डॉल्फ जिगलर ने एक और चैंपियनशिप अपने नाम की
पूर्व WWE सुपरस्टार डॉल्फ ज़िगलर ने एक और चैंपियनशिप अपने नाम की

Dolph Ziggler: पूर्व WWE सुपरस्टार डॉल्फ ज़िगलर (डॉल्फ जिगलर) ने इतिहास रच दिया है और वो नए IWGP ग्लोबल चैंपियन बन गए हैं। डेविड फिनले (David Finlay) को हराकर उन्होंने ये चैंपियनशिप जीती है। बता दें कि उन्होंने New Japan Pro Wrestling में Wrestle Kingdom 18 के दौरान डेब्यू किया था। इस दौरान वो अपने भाई रयान नेमेथ (Ryan Nemeth) के साथ दिखाई दिए थे।

Ad

NJPW में डेब्यू करने के बाद ही उनके और डेविड फिनले के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। डेविड फिनले उसी इवेंट में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बने थे, जहां उनका सामना जॉन मोक्सली और विल ओस्प्रे से हुआ था। इस लड़ाई की वजह से इन दोनों स्टार्स के बीच NJPW New Beginning में टाइटल मैच बुक हुआ था। मेन इवेंट में हुए इस मैच में निक नेमेथ ने दिग्गज फिट फिनले के बेटे डेविड फिनले को मात दी।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद 43 साल के निक ने फैंस के सामने एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो में उन्होंने हिरोशी तानाहाशी से टैग टीम बनाने की रिक्वेस्ट भी की थी। हिरोशी तानाहाशी ने हालांकि, अभी तक उनकी इस रिक्वेस्ट का कोई भी जवाब नहीं दिया है।

Ad

WWE ने पिछले साल पूर्व चैंपियन Dolph Ziggler को निकाल दिया था

साल 2023 में WWE और UFC का मर्जर हुआ था। इस मर्जर के बाद WWE ने कई स्टार्स को रिलीज करने का फैसला लिया था। इस दौरान कंपनी ने 21 सितंबर 2023 को डॉल्फ जिग़लर को भी रिलीज कर दिया था। वो करीब 19 साल तक WWE का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी की लगभग हर बड़ी बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। वो जॉन सीना और ऐज जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा भी रहे थे।

Busted Open Radio पॉडकास्ट पर अपनी रिलीज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा बहुत पहले ही हो गया था कि WWE उन्हें अब रिलीज कर सकती है। वहीं, IWGP ग्लोबल चैंपियन बनने के बाद निक ने फैंस से वादा किया है कि वो एक एक्टिव चैंपियन की तरह नज़र आएंगे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि NJPW आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications