WWE को छोड़कर क्यों AEW गया पूर्व वर्ल्ड चैंपियन? दिग्गज ने असली कारण का किया खुलासा

पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज ने कंपनी को क्यों छोड़ दिया था
पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज ने कंपनी को क्यों छोड़ दिया था

Edge: पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में कंपनी को छोड़कर AEW को क्यों ज्वॉइन कर लिया था। ऐज ने रेसलड्रीम (WrestleDream 2023) के दौरान नजर आकर AEW ज्वॉइन कर लिया था।

ऐज WWE के साथ काफी समय तक थे लेकिन 2011 में उन्होंने नेक इंजरी के चलते रेसलिंग से दूरी बना ली थी। वह 2020 वाले Royal Rumble के दौरान वापस आए थे और तीन साल तक कंपनी के साथ काम करते रहे। उसके बाद उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया था।

क्रिस वैन व्लीट के Insight शो पर नजर आते हुए पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज ने बताया कि उन्होंने किस कारण से AEW को ज्वॉइन किया। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि वह अपनी स्टोरी में क्या चीज मिस करते थे। इन सभी चीज़ों को बताते हुए ऐज ने कहा,

"मुझे लगा कि मैंने WWE के साथ वह सब कर लिया है जो मुझे करना था। मैंने कम से कम उन 95 प्रतिशत लोगों के साथ काम कर लिया था, जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह एक दिशा में हैं, मैं एक दिशा में हूं और हम दोनों अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं। मैं अपने बचे हुए कम समय में ज्यादा शामिल होना चाहता था। मैं वहां हर हफ्ते होना चाहता था ताकि मैं अच्छी स्टोरी बता सकूं और यह करना मुश्किल हो जाता है, जब आप हर तीन महीने में वापस आ रहे हो। मैं जानता हूं कि यह उस पल को खास बनाता है।"

पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज ने किसके साथ लड़ा था कंपनी में आखिरी मैच?

WWE Hall of Famer ऐज ने कंपनी में अपना आखिरी मैच शेमस के खिलाफ लड़ा था। यह मैच 18 अगस्त 2023 को टोरंटो, कनाडा में हुए SmackDown के दौरान लड़ा गया था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी। उन्होंने इसके कुछ समय बाद ही AEW में एंट्री कर ली थी।

वह इसके बाद से AEW में परफॉर्म कर रहे हैं। वह यहां दो बार TNT चैंपियन बन चुके हैं। उन्हें फैंस से सपोर्ट और साथी रेसलर्स से अच्छा चैलेंज मिल रहा है। इसकी वजह से वह अब भी बेहतरीन मैच लड़ पा रहे हैं। यह देखना होगा कि वह कब अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications