"क्या लोग इस चीज़ से निराश हैं"- WWE में Roman Reigns को पिन करके हराने वाले 6 फुट 8 इंच के पूर्व Superstar ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस पर जीत को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस पर जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

Erick Rowan & Roman Reigns: एरिक रोवन (Erick Rowan) अभी WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो काफी सालों तक इस कंपनी में शामिल थे। यहां उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ क्लैश ऑफ चैंपियंस (Clash of Champions 2019) में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी। रोवन ने इसी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फैंस के सामने बड़े सवाल खड़े किए।

Chris Van Vliet के साथ बात करते हुए एरिक रोवन ने रोमन रेंस के खिलाफ अपनी दुश्मनी पर बयान दिया। उन्होंने रोमन रेंस को पिन करने वाले अंतिम 4 सुपरस्टार्स में से एक होने पर अपनी राय दी और बताया कि लोगों को उनकी जीत के कारण निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रेंस को शायद ही उनसे हारने पर बुरा लगा होगा। उन्होंने कहा,

"क्या लोग इस चीज़ को लेकर निराश हैं? मुझे ऐसा नहीं लगता। क्या उन्हें (रोमन रेंस) 6 फुट 8 इंच और 330 पाउंड (149 किलो) वाले सुपरस्टार से हारने पर बुरा लगेगा?"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

पूर्व WWE सुपरस्टार Erick Rowan ने Roman Reigns के खिलाफ मैच को खास बताया

इसी इंटरव्यू के बीच एरिक रोवन ने बताया कि रोमन रेंस के साथ काम करना उनके लिए खास था। उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद उन्हें ल्यूक हार्पर (जॉन हूबर) के साथ काम करने का मौका मिला था। उन्होंने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा,

"मैंने इस मैच का आनंद लिया था और इसका बड़ा कारण मुकाबले का अंत था। यह एक चौंकाने वाली चीज़ थी और जॉन हूबर (ल्यूक हार्पर) की वापसी ने भी सरप्राइज कर दिया। मुझे पता था कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में मुझे उनके साथ टैग टीम मैच में काम करने का मौका मिलेगा, ताकि उनके कंपनी से जाने से पहले मुझे उनके साथ एक छोटा रन मिल जाए। इसी वजह से मेरे लिए वो एक खास पल था क्योंकि मुझे वहां असली भाईचारा देखने को मिला। आखिरी कुछ हफ्ते, जब हम दोनों साथ रहे थे, तब मुझे रेसलिंग करने में सबसे ज्यादा मजा आया।"
youtube-cover

एरिक रोवन आखिरी बार WWE में ब्रे वायट के निधन के बाद SmackDown में दिए गए ट्रिब्यूट सैगमेंट का हिस्सा बने थे। देखना दिलचस्प होगा कि रोवन की WWE में वापसी कब होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications