Jaxson Ryker: पूर्व WWE सुपरस्टार जैक्सन रायकर (Jaxson Ryker) ने केवल 41 साल की उम्र में रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। ये बहुत बड़ी खबर रायकर को लेकर सामने आ रही है।
जैक्सन रायकर बहुत विवादों में रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद उथल-पुथल के बीच उन्होंने जून 2020 में अपने रूढ़िवादी विचारों को सार्वजनिक किया था। इसके बाद बहुत विवाद हुआ था। इस साल की शुरूआत में भी उनके ऊपर कुछ कड़े आरोप लगे थे।
अब इंडीज में रेसलिंग करने वाले रायकर ने संन्यास ले लिया है। पूर्व WWE सुपरस्टार ने एएमएल रेसलिंग शो में अपना आखिरी मैच लड़ा। बॉडीस्लैम के कैसिडी हेन्स ने पुष्टि की कि मैच के बाद स्टार ने क्राउड के सामने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और फिर रिंग के बीच में अपने जूते रख दिए।
आपको बता दें साल 2017 से 2021 तक WWE में जैक्सन रायकर का करियर शानदार रहा। NXT में पहले उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। मेन रोस्टर में हालांकि उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। नवंबर 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
पूर्व WWE सुपरस्टार जैक्सन रायकर ने दिया था बयान
वैसे अपने रिटायरमेंट के बारे में कुछ महीने पहले ही रायकर ने अपने फैंस को बता दिया था। Wrestling for the Faith पॉडकास्ट पर जैक्सन रायकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा था,
मैं मानता हूं, मैं अस्पष्ट विचारों वाला रहा हूं, ठीक है? मैं ये करना चाहता हूं, मैं ये नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि ये दूर जाने का समय है। इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कहीं पर नहीं जाऊंगा, ऑटोग्राफ साइन नहीं करूंगा या कुछ अन्य काम करने से मना कर दूंगा। मुझे लगता है कि अब इंजरी से दूर जाने का समय आ गया है। अब रिंग से दूर जाने का समय आ गया है।
रायकर को इस बिजनेस में 23 साल भी पूरे हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि वो अब एक्शन में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि गेस्ट रेफरी और अतिथि के रूप में कहीं भी काम करने के लिए वो तैयार रहेंगे।