WWE: WWE से रिलीज होना किसी भी सुपरस्टार के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है। हालांकि, इस रेसलिंग कंपनी से रिलीज होना कई बार अच्छा भी होता है। कई सुपरस्टार्स WWE से रिलीज होने के बाद दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में बड़ी सफलता हासिल कर चुके हैं। बता दें, पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) अब इस कंपनी का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें साइन करने को लेकर दूसरे प्रमोशंस के बीच होड़ लग चुकी है।
WWE ने कई हफ्ते पहले जिंदर के अलावा वीर महान, सांगा समेत कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था। देखा जाए तो महल पूर्व WWE चैंपियन हैं और उन्होंने खुद में काफी सुधार भी किया था। यही कारण है कि उनका रिलीज होना चौंकाने वाला था। मॉडर्न डे महाराजा 18 जुलाई को नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के साथ ही किसी भी रेसलिंग कंपनी को जॉइन करने के लिए फ्री हो जाएंगे।
Fightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो GCW, AIW और Black Label Pro जैसी कई कंपनियों ने जिंदर महल के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। सूत्रों की माने तो कई इंडी कंपनियां जिंदर को बुक करना चाहती हैं। यूएस के बाहर कनाडा और दूसरे देशों में मौजूद कंपनियां भी उनके साथ काम करने को इच्छुक है।
इसके अलावा इंडीपेंडेट सर्किट में द इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सांगा) के रीयूनियन की अफवाहें सामने आ रही है। यही नहीं, जिंदर के बॉलीवुड बॉयज उर्फ सिंह ब्रदर्स के साथ रीयूनियन करने की भी संभावना बनी हुई है। देखा जाए तो महल के पूर्व मैनेजर्स इंडीपेंडेट सर्किट में काम कर रहे हैं और वो पूर्व WWE चैंपियन को इस जगह परफॉर्म करने के लिए मनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। GCW मॉडर्न डे महाराजा के साथ काम करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित लग रही है और बॉलीवुड बॉयज भी इसी प्रमोशन का हिस्सा हैं।
जिंदर महल ने WWE में अपना आखिरी सिंगल्स मैच Raw में लड़ा था
जिंदर महल Raw Day 1 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए द रॉक के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इसके बाद जिंदर को 15 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला और महल यह मैच हार गए थे। यह मॉडर्न डे महाराजा का मेन रोस्टर में टीवी पर आखिरी सिंगल्स मैच साबित हुआ।