"AEW ने मुझे साइन करने की कोशिश की थी" - WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय Superstar ने किया चौंकाने वाला खुलासा

महाबली शेरा को WWE या AEW जॉइन करने पर काफी सफलता मिल सकती है
महाबली शेरा को WWE या AEW जॉइन करने पर काफी सफलता मिल सकती है

WWE: WWE का हिस्सा रह चुके एक भारतीय सुपरस्टार ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें AEW ने साइन करने की कोशिश की थी। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि महाबली शेरा (Mahabali Shera) हैं। शेरा ने सबसे पहले साल 2011 में इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया था।

महाबली शेरा WWE ऑफिशियल्स को भी प्रभावित करने में कामयाब रहे थे इसलिए साल 2018 में WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। हालांकि, इसके कुछ महीने बाद ही उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। रिलीज के बाद शेरा ने एक बार फिर Impact Wrestling में वापसी कर ली।

इसी रेसलिंग कंपनी में महाबली शेरा को सबसे ज्यादा सफलता मिली है। Two Man Power Trip of Wrestling पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में शेरा ने खुलासा किया कि AEW ने दो साल पहले उनसे संपर्क किया था लेकिन वो उस वक्त फ्री एजेंट नहीं थे। महाबली ने कहा-

" उन्होंने (AEW) दो साल पहले मुझसे संपर्क किया था। मैं उस वक्त कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा हुआ था। लेकिन जैसा मैंने कहा कि अगर WWE, AEW या कोई दूसरी कंपनी मुझसे संपर्क करती है तो मैं जरूर इस बारे में सोचूंगा क्योंकि मैं यह करना चाहता हूं। मैं अपना सबसे बेहतरीन काम करना चाहता हूं। अगर संभव है तो मैं दिन में 16 घंटे काम कर सकता हूं और मैं यह कर सकता हूं क्योंकि मैं इसके लिए इंतजार कर रहा हूं। मैं 3-4 सालों से इंतजार कर रहा हूं, कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अब समय आ चुका है, मैं सफलता हासिल करने के लिए अपना बेस्ट दूंगा और मौका हाथ से जाने नहीं दूंगा।"

WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैं Mahabali Shera

WWE ने पिछली बार महाबली शेरा को अचानक ही रिलीज कर दिया था। इसके बावजूद शेरा इस रेसलिंग कंपनी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। शेरा ने इस चीज़ का खुलासा Two Man Power Trip of Wrestling पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में ही किया। उन्होंने कहा-

"लेकिन वो (इम्पैक्ट रेसलिंग) भी मुझसे काफी अच्छे से पेश आते हैं, स्कॉट डी'अमोरे और बाकी सभी। मैं उनसे प्यार करता हूं लेकिन मेरे सामने मौका आता है तो मैं सबसे पहले उनसे बात करूंगा क्योंकि जब पिछली बार साल 2017 में NXT से मुझे ऑफर आया था तो भी मैंने ऐसा किया था। स्कॉट ने मुझसे कहा था कि अगर मैं जाना चाहता हूं तो जा सकता हूं। आप जानते हैं?, उन्होंने कुछ नहीं कहा।"

Quick Links