"स्टोरी जरूर फिनिश होगी"- Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच को लेकर WWE दिग्गज का बड़ा बयान

WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मैच होना है
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मैच होना है

Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania XL) को लेकर WWE फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शो ऑफ शोज के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान किया है। हालांकि, सभी की नज़र इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर टिकी हुई है। इस बीच WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी (Mark Henry) ने कोडी रोड्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

WrestleMania XL में कोडी रोड्स लगातार दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ नज़र आएंगे। इसी बीच SmackDown में इस मैच को लेकर द रॉक ने एक और शर्त जोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोडी रोड्स इस मैच को नहीं जीत पाते हैं तो फ्यूचर में उन्हें कोई भी टाइटल शॉट नही मिलेगा।

हाल ही में पूर्व WWE स्टार मार्क हेनरी ने The Busted Open Podcast में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे वो हारे या जीते, लेकिन इस बार शो ऑफ़ शोज में कोडी रोड्स की स्टोरी जरूर फिनिश होगी। उन्होंने कहा,

'कोडी रोड्स इस मैच को जीत सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर कोडी रोड्स इस मुकाबले में हार जाते हैं तो उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ अब टाइटल शॉट नहीं मलेगा। इसके अलावा वो द रॉक के खिलाफ स्टोरी का हिस्सा बन सकते हैं। कोडी की स्टोरी इस बार फिनिश जरूर होगी, चाहे इस मैच का परिणाम उनके पक्ष में हो या नही। हालांकि, WWE इस बारे में अभी आप को कोई और हिंट नहीं देगी।"
Ad

WWE WrestleMania XL में आमने-सामने होने वाले हैं द रॉक और कोडी रोड्स

WrestleMania XL के किकऑफ प्रेस इवेंट के दौरान द रॉक ने कोडी रोड्स को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वो कई बार कोडी रोड्स पर पर्सनल अटैक कर चुके हैं। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ये तय हो गया है कि WrestleMania XL के नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना टैग टीम मैच में रोमन रेंस और द रॉक से होना है

कोडी रोड्स किसी भी हालत में इस मैच को जीतना चाहेंगे, क्योंकि तभी वो रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वो ब्लडलाइन को दूर रख पाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications