'रियल फाइट में Roman Reigns को हरा सकता हूं'- WWE से निकाले गए रेसलर ने फिर उगली आग

wwe
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Matt Riddle Update On His Relationship With Roman Reigns: WWE से निकाले गए मैट रिडल ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ अपने रिश्ते पर खास अपडेट दिया। निजी जिंदगी में रिडल और रेंस के बीच काफी गर्माहट है। पूर्व चैंपियन ने कहा कि अगर उनकी रेंस के साथ रियल फाइट होती तो वो उन्हें हरा देते। एक बार फिर उन्होंने असली ट्राइबल चीफ को लेकर आग उगली है।

साल 2021 में एक इंटरव्यू में मैट रिडल ने कहा था कि वो रियल फाइट में रोमन रेंस को हरा सकते हैं। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। रोमन ने अपना गुस्सा रिडल के प्रति दिखाया था। हालांकि, मैट ने एक माफी पत्र भी रैंडी ऑर्टन के कहने पर लिखा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रिडल ने ही खुलासा किया था कि असली ट्राइबल चीफ ने उनके लिए कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया था।

न्यूयॉर्क पोस्ट को हाल ही में मैट रिडल ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने रेंस के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो रियल फाइट में रोमन को हरा सकते हैं। उनके अनुसार,

ये कोई दिखावा नहीं है। ये सच्चाई है। अगर मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर सकता हूं तो ऐसा नहीं कहूंगा। आपने मुझे ये कहते हुए नहीं सुना होगा कि मैं बॉबी लैश्ले को हरा सकता हूं। आप जानते हैं कि ये किसी अच्छे दिन पर होगा। ऐसा ही कुछ ब्रॉक लैसनर को लेकर भी है।

साल 2021 में हुई घटना को लेकर मैट रिडल ने कहा,

मुझे लगता है कि जब रोमन रेंस ने देखा कि मैं रिंग में कितना प्रोफेशनल हूं। मैंने ये भी बताया कि चीजें क्यों कही गईं और मैं सिर्फ आपको बाहर बुलाने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैं WWE में अपनी जगह जानता हूं। लेकिन जब रोमन को लेकर कोई मुझे प्रोमो देने के लिए कहेगा तो मैं दे दूंगा। मुझे लगता है कि वो सब समझ गए थे। वो अभी भी इससे खुश नहींं हैं लेकिन समझ चुके हैं। मैं और रोमन दोनों अच्छे हैं।

WWE SummerSlam में रोमन रेंस ने किया था सोलो सिकोआ के ऊपर अटैक

WrestleMania XL में हार के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए थे। उन्होंने SummerSlam 2024 में धमाकेदार वापसी कर सोलो सिकोआ के ऊपर हमला किया। मौजूदा समय में दोनों की राइवलरी चल रही है। बहुत जल्द WWE रिंग में रेंस और सिकोआ के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now