पूर्व WWE Superstar ने John Cena के फैंस से मिली खराब प्रतिक्रियाओं के बाद दिया चौंकाने वाला बयान, द चैम्प को लेकर कही बहुत बड़ी बात

john cena maven wwe
पूर्व WWE सुपरस्टार ने मेवन को लेकर दिया बड़ा बयान

John Cena: मेवन (Maven) की बात करें तो वो WWE से जुड़ी ऐसी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने यूट्यूब के जरिए काफी पहचान हासिल कर ली है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वो जॉन सीना (John Cena) को बेस्ट रेसलर नहीं मानते, जिसके लिए उन्हें फैंस से आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। अब पूर्व WWE सुपरस्टार मेवन ने अपनी पिछली राय और फैंस से मिले रिएक्शन पर बयान दिया है।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर मेवन ने एक हालिया लाइव सेशन में जिक्र किया कि कैसे John Cena के लिए कही गई बात को लेकर उन्हें खराब प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपनी पिछली बात पर कायम रहते हुए कहा:

"किसी ने मुझसे पूछा था कि मैं जॉन सीना को एक रेसलर के तौर पर कैसे देखता हूं। मैंने कहा कि मेरी नज़र में जॉन इतिहास के बेस्ट रेसलर नहीं हैं। मुझे लगता है कि जॉन भी इस बात से सहमत होंगे। मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि उन्होंने खुद की मार्केटिंग अच्छे तरीके से की और इसी कारण बड़े स्टार बन पाए। मैं उनकी सफलता को लेकर खुश हूं और Make a Wish Foundation के साथ उनके काम का सम्मान करता हूं। वो हॉलीवुड में भी बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और मैं उनके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज John Cena रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं

John Cena WWE टीवी पर नियमित रूप से अपीयरेंस दे रहे हैं, लेकिन वो जानते हैं कि उनका करियर समाप्त होने के करीब आता जा रहा है। उन्होंने WWE को दिए एक बैकस्टेज इंटरव्यू में अपनी रिटायरमेंट पर चर्चा करते हुए कहा:

"मुझे जब भी रिंग में परफॉर्म करने का मौका मिलता है, वो लम्हा मेरे लिए खास बन जाता है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मेरी उम्र 46 साल हो गई और जल्द 47 का हो जाऊंगा। मैंने अपने जीवन के 20 साल रेसलिंग को समर्पित किए हैं। मैंने रिंग में खड़े होकर कहा था कि ये मेरा आखिरी शो नहीं है, लेकिन बहुत जल्द ऐसा हो सकता है। जब आप दिन में बहुत व्यस्त शेड्यूल के मुताबिक काम कर रहे हों तो आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आगे क्या होगा।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications