CM Punk & Roman Reigns: सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान WWE में दो बड़े स्टार्स का रिटर्न हुआ है। 18 महीने के बाद रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने WWE रिटर्न किया है। वहीं, करीब एक दशक में सीएम पंक (CM Punk) भी कंपनी में वापस लौट आए। इसी बीच पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन सिल्वेन ग्रेनियर (Sylvain Grenier) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि WWE को अभी पंक और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मैच को बुक नहीं करना चाहिए।
हाल में ही पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन सिल्वेन ग्रेनियर ने Cafe de Rene पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक के मैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि WWE को अभी इस मैच को बुक नहीं करना चाहिए क्योंकि ये मैच देखने में बुरा लगेगा। उन्होंने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा,
"मैं उनके और रोमन रेंस के बीच अभी मैच को नहीं देखना चाहता हूं। ये देखने में बुरा लगेगा। रोमन रेंस लगातार रिंग में नज़र आ रहे है और पंक काफी समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं।"
WWE में CM Punk और Roman Reigns के बीच हो चुका है मैच
पंक के WWE के साथ पहले स्टंट के दौरान उनके और रोमन रेंस के बीच मैच हो चुका है। इन दोनों स्टार्स के बीच जनवरी 2014 में मैच हुआ था। इस मुकाबले में रोमन रेंस ने पंक को हराकर जीत हासिल की थी। उनके WWE में रिटर्न के बाद से ही फैंस उन्हें एक बार फिर से ट्राइबल चीफ के खिलाफ देखना चाहते हैं।
वहीं, पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन सिल्वेन ग्रेनियर ने हाल में ही सीएम पंक के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम पंक का पहला मैच Royal Rumble 2024 में होना चाहिए। इसके बाद उन्हें WrestleMania 2024 में बुक किया जा सकता है। उनके हिसाब से पंक WWE में एक साल में शायद 12 से 18 डेट्स पर ही वर्क करेंगे। कुछ ऐसा ही WWE ने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे स्टार्स के साथ भी किया है। पंक की वापसी से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें किस तरह से बुक करता है।