Former WWE Star Criticizes John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, सीना Elimination Chamber 2025 इवेंट में वापसी करके मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। अब पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन को लेकर बड़ा दावा करते हुए उनकी धज्जियां उड़ा दी हैं। देखा जाए तो सीनेशन लीडर, द रॉक (The Rock) के नक्शे-कदम पर चलकर मौजूदा समय में हॉलीवुड में करियर बना चुके हैं। जॉन सीना को फिल्म इंडस्ट्री में काफी सफलता मिली है और वो Fast x, The Suicide Squad जैसे कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुके हैं।
पूर्व WWE सुपरस्टार पॉल रोमा ने हाल ही में जॉन सीना पर तंज कसते हुए उनकी एक्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े किए। पॉल ने हाल ही में HEY ROMA! THE TALK SHOW पॉडकास्ट पर सीना के एक्टिंग स्किल्स को काफी बेकार बताया। इस दौरान रोमा ने पिछले साल ऑस्कर में जॉन के बिना कपड़ों में नज़र आने को लेकर भी बात की और सीनेशन लीडर के बिकने का दावा किया। पॉल रोमा ने अपने पॉडकास्ट पर जॉन सीना के बारे में बात करते हुए कहा,
"वो काफी बेकार एक्टर हैं। उन्होंने ऑस्कर्स में जो कुछ भी स्टेज पर किया था, आप देख सकते हैं कि वो बिक चुके हैं।"
जॉन सीना WWE से कब रिटायर होने वाले हैं?
जैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना के WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत हो चुकी है। 2025 सीना का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। जॉन Royal Rumble विजेता बनने में नाकाम रहे थे। अब सीनेशन लीडर का प्लान Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना है। बता दें, जॉन सीना अपना करियर खत्म करने से पहले हर हाल में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। इस चीज के लिए सीना के पास दिसंबर 2025 तक का वक्त मौजूद है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE इस साल दिसंबर में Ruthless Aggression नाम के स्पेशल प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना इसी इवेंट में अपना आखिरी मैच लड़कर WWE में रेसलर के रूप में अपने करियर का अंत कर देंगे।