John Cena Last Elimination Chamber Confirmed: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) है। टोरंटो, कनाडा में इसका आयोजन किया जाने वाला है। इस शो में मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिलने वाले हैं। अब WWE ने ऐलान करते हुए बता दिया है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना अपने करियर में आखिरी बार इस मुकाबले का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे।
जॉन सीना का फेयरवेल टूर चल रहा है और वो हाल ही में Royal Rumble मैच का भी हिस्सा बने थे। सीना ने इसी बीच शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट करके जीत प्राप्त की। सीना ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा बताया था कि वो खतरनाक मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे।
WWE ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और इसके द्वारा बताया कि जॉन सीना आखिरी बार Elimination Chamber के अंदर कदम रखने वाले हैं। इसके बाद कभी भी वो इस तरह के मुकाबले में जगह नहीं बनाएंगे। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर बताते हुए पोस्ट में लिखा,
"आप जॉन सीना को आखिरी बार Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेते हुए देख सकते हैं।"
आप नीचे WWE की यह पोस्ट देख सकते हैं:
जॉन सीना ने एंट्री अनाउंस कर दी है। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर ने अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीते। इसी की वजह से अब वो दोनों ही Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। इस मुकाबले में 6 लोग होंगे और तीन नाम कन्फर्म हो गए हैं। अन्य सभी स्पॉट के लिए भी क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन किया जाने वाला है।
WWE दिग्गज जॉन सीना के पास Elimination Chamber मैच जीतकर टाइटल मैच पाने का चांस होगा
जे उसो ने Royal Rumble जीता है और अब वो जिस चैंपियन को अपने WrestleMania विरोधी के रूप में चुनते हैं, उनसे उनकी भिड़ंत ऑफिशियल हो जाएगी। दूसरे वर्ल्ड टाइटल का चैलेंजर पाने के लिए Elimiantion Chamber मैच देखने को मिलेगा। जॉन सीना ने वापसी के बाद बता दिया था कि उनका लक्ष्य 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है। अगर सीना चैंबर मुकाबला जीत गए उनके पास WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए टिकट कटाने का चांस होगा। बड़े इवेंट में वो इतिहास रचकर चैंपियन बन सकते हैं।