WWE WrestleMania 40 में मौजूदा चैंपियन से दिग्गज को मिल सकता है धोखा, पूर्व Superstar ने बड़े टैग टीम मैच को लेकर की भविष्यवाणी

कोडी रोड्स WWE WrestleMania 40 के मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगे
कोडी रोड्स WWE WrestleMania 40 के मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगे

Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के पास अपनी स्टोरी को खत्म करने का मौका होगा। इसी बीच पूर्व WWE स्टार एडन इंग्लिश (Aiden English) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि WWE को कोडी रोड्स और उनके पार्टनर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच टेंशन को दिखाना चाहिए।

WrestleMania 40 की फर्स्ट नाईट में द रॉक & अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना एक टैग टीम मैच में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस से होगा। कई फैंस का मानना है कि सैथ इस मैच के दौरान कोडी को धोखा दे सकते हैं। हाल में ही पूर्व WWE स्टार एडन इंग्लिश ने The Rebooked पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मुकाबले के दौरान सैथ गलती से कोडी को हिट कर सकते हैं, जिस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"मैं इसे लेकर 101 प्रतिशत निश्चित हूं कि हमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो हम पहले भी देख चुके हैं। मेरे और फैंस के लिए WWE कुछ अलग कर सकता है। इसमें सैथ गलती से कोडी को हिट कर सकते हैं या फिर वो एक टैग टीम के रूप में अच्छे से वर्क नहीं कर पाते हैं। आपको हमें कुछ अलग देना पड़ेगा। आपको हर हफ्ते इसे लेकर हमें लगातार हिंट देने होंगे।"

youtube-cover

द रॉक ने WWE WrestleMania 40 में टैग टीम मैच में जोड़ी है कई खतरनाक शर्तें

WWE WrestleMania 40 की फर्स्ट नाईट में द रॉक & अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस के बीच एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले द रॉक ने कुछ खतरनाक शर्तों को भी जोड़ दिया है। अगर इस मैच में द ब्लडलाइन जीत जाती है, तो वो कोडी और रोमन रेंस के मैच के दौरान कुछ भी कर सकते हैं। वहीं, अगर इस मैच में द ब्लडलाइन को हार का सामना करना पड़ता है, तो वो नाईट 2 के मेन इवेंट में इंटरफेयर नहीं करेंगे।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इस तरह से इस मुकाबले को बुक करता है। इसके अलावा कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस कैसे खुद को इस मैच के लिए तैयार करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now