"मैं कंपनी का चेहरा बनना चाहता था"- पूर्व WWE Superstar ने John Cena से मेन रोस्टर में आने के पहले हुई मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार जॉन सीना को हराना चाहते थे रायबैक
WWE सुपरस्टार जॉन सीना को हराना चाहते थे रायबैक

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का कद काफी बड़ा है। 2015 में एक्टिंग के कारण अपने रेसलिंग शेड्यूल में बदलाव करने वाले जॉन को एक समय पर कई रेसलर्स कंपनी के चेहरे के तौर पर हटाकर खुद को उनकी जगह पर करना चाहते थे। ऐसे ही एक रेसलर रायबैक (Ryback) थे, जिन्होंने इसे लेकर हाल में बड़ी जानकारी साझा की है।

Ad

रायबैक ने अपने यूट्यूब चैनल Ryback TV पर चौंकाने वाला बयान साझा किया। उन्होंने बताया कि जॉन एक समय पर कंपनी के डेवलपमेंटल सिस्टम फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग आए थे। वहां उन्होंने सभी से उनकी जगह लेने की अपील की थी। रायबैक ने कहा,

"WWE ने एक समय पर जॉन सीना को हमसे बात करने के लिए भेजा। वह एक प्रकार से हमें चैलेंज करने आए थे कि कोई आगे बढ़कर उनकी जगह ले सके। उनके इस चैलेंज को मैंने व्यक्तिगत ले लिया। इसके बाद मैंने अपना लक्ष्य बना लिया कि मैं अब जॉन सीना की जगह लेकर कंपनी का चेहरा बनूंगा।"

youtube-cover
Ad

रायबैक ने 2004 में WWE के शो Tough Enough में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह लंबे समय तक डेवलपमेंटल में रहे और 2010 में Nexus के मेंबर स्किप शैफील्ड के रूप में मेन रोस्टर में नज़र आए। 2012 में उन्होंने अपने किरदार में बदलाव किया और वह एक लंबी चोट के बाद रायबैक के रूप में वापस आए। रायबैक के करियर में 2012 और 2013 का दौर सबसे अहम था क्योंकि इस दौरान उन्होंने सीएम पंक और जॉन सीना के साथ रिंग शेयर की थी। रायबैक ने कंपनी की तरफ से आए ईमेल्स पर हाल में बात की थी

WWE सुपरस्टार John Cena को लेकर Ryback ने अपने विचार साझा किए

2013 में हील बनने के बाद रायबैक ने जॉन सीना के साथ लड़ाई की। इनके बीच Extreme Rules 2013 में हुआ पहला मैच नो कांटेस्ट के रूप में खत्म हुआ था। एक महीने बाद Payback में सीना ने थ्री स्टेजेस ऑफ हैल मैच में जीत दर्ज करके अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।

रायबैक भले ही अपने विरोधी को पसंद ना करते हैं, लेकिन वह उनकी रिंग में प्रदर्शन और क्षमता की तारीफ करते हैं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे जॉन सीना के साथ लड़ाई करके काफी अच्छा लगता था। जॉन के जीवन में चाहे कुछ भी चल रहा हो, या चाहे उनके कितने भी पर्सनल डिफरेंस हों, वह रिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन करते थे। वह अपना 100 प्रतिशत देते थे और वह किसी भी समय अपना सबसे अच्छा देने की कोशिश करते थे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications