WWE: WWE मेन रोस्टर में इस वक्त एक भी भारतीय सुपरस्टार मौजूद नहीं है। इसका कारण यह है कि कंपनी ने पिछले महीने Raw में मौजूद तीनों भारतीय सुपरस्टार्स सांगा (Sanga), वीर महान (Veer Mahaan) और जिंदर महल को रिलीज कर दिया था। सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने अब फैंस को भावुक कर देने वाला संदेश दिया है।
सौरव 6 फुट 8 इंच लंबे सुपरस्टार हैं और उनमें WWE का अगला बड़ा जायंट सुपरस्टार बनने की क्षमता थी। हालांकि, कंपनी की तरफ से उन्हें कभी भी बड़ा पुश नहीं दिया गया। बता दें, जब सांगा NXT में मौजूद थे तो उनके कॉस्टयूम और लुक की वजह से कई फैंस उनकी ब्रॉन स्ट्रोमैन से तुलना करने लगे थे।
पूर्व इंडस शेर मेंबर ने हाल ही में X पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने इस पोस्ट में अपने जीवन में किए संघर्ष का जिक्र किया। पूर्व WWE सुपरस्टार सांगा ने लिखा,
"केवल आपको पता होता है कि आपने क्या त्याग किया है, आपने क्या जाने दिया है और आपको इस पोजिशन पर पहुंचने के लिए किस चीज़ से गुजरना पड़ा।"
पूर्व WWE सुपरस्टार सांगा नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं
भले ही, सांगा को WWE द्वारा रिलीज किया जा चुका है लेकिन नो कम्पीट क्लॉज की वजह से आने वाले कुछ महीनों तक किसी दूसरे रेसलिंग कंपनी को नहीं जॉइन कर सकते हैं। बता दें, WWE के नो कम्पीट क्लॉज की अवधि 90 दिन होती है। सौरव गुर्जर इस वक्त नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं और वो जुलाई के महीने में फ्री एजेंट बन जाएंगे।
सांगा ने रेसलिंग में अगले चैप्टर की तैयारी भी शुरू कर दी है और उन्होंने हाल ही में ट्रेनिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पूर्व इंडस मेंबर ने WWE में अपना आखिरी मैच 5 अप्रैल को हुए SmackDown के एक एपिसोड में लड़ा था। उन्होंने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मुकाबले में हिस्सा लिया था। इसके अलावा जिंदर महल, वीर महान भी इस मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इन तीनों में से कोई भी सुपरस्टार यह मैच जीत नहीं पाया और ब्रॉन्सन रीड इस मुकाबले के विजेता बने थे।