पूर्व WWE Superstar ने क्रिसमस के खास मौके पर फैंस को विश करते हुए कंपनी में वापसी के दिए संकेत, देखिए जबरदस्त सोशल मीडिया पोस्ट

..
पूर्व विमेंस चैंपियन हैं साशा बैंक्स
पूर्व विमेंस चैंपियन हैं साशा बैंक्स

Sasha Banks: WWE में साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। वो 6 बार की पूर्व WWE विमेंस चैंपियन हैं। जिस तरह से उन्होंने कंपनी को छोड़ा था, उसके कारण कंपनी और उनके रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। फिलहाल बैंक्स फ्री एजेंट हैं। हाल ही में साशा बैंक्स के WWE में वापसी के संकेत दिए।

साशा बैंक्स कंपनी के बाहर मर्सेडीज़ मोने नाम से जानी जाती हैं। बैंक्स को जापान में जबरदस्त सफलता मिली थी। कुछ समय पहले वो AEW के प्रीमियम लाइव इवेंट में दर्शकों के बीच बैठी हुई नज़र आई थीं। कई लोगों का मानना है कि साशा AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं। इसके बावजूद भी कई जानकार साशा की कंपनी में वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं।

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि साशा किसी भी प्रमोशन को जॉइन करने के लिए काफी ज्यादा पैसे मांग रही हैं। साशा बैंक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस को छुट्टियों की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट शेयर किया था। सभी फैंस का ध्यान पोस्ट के कैप्शन पर गया। उनके शुरू के तीन शब्द H से शुरू हो रहे थे। कई लोग अनुमान लगा रहें है कि कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (HHH) की लीडरशिप में साशा फिर से कंपनी में दिख सकती हैं। उन्होंने यहां यह भी कहा कि उन्हें क्रिसमस पर सिर्फ पैसे चाहिए।

पिछले साल 16 मई को हुए Raw के एपिसोड में साशा बैंक्स अपनी टैग टीम पार्टनर नेओमी के साथ लाइव प्रोग्रामिंग को बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। उस समय बैंक्स और नेओमी विमेंस टैग टीम चैंपियंस थीं। इसके बाद दोनों को कंपनी के द्वारा सस्पेंड कर दिया था। साल के अंत में बैंक्स और नेओमी के कंपनी से जाने की भी पुष्टि हो गई थी।

WWE दिग्गज ने Sasha Banks की कंपनी में वापसी की उम्मीद लगाई

ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से कंपनी छोड़ चुके या निकाले गए कई स्टार्स ने वापसी की है। सीएम पंक की WWE में 10 साल बाद वापसी इसका बेहतरीन उदाहरण है। अपने हॉल ऑफ फेम पॉडकास्ट पर दिग्गज बुकर टी ने दावा किया है कि पूर्व NJPW विमेंस चैंपियन अगले साल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करेंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now