Saurav Gurjar Big Claim About The Kapil Sharma Show: भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) ने WWE में अच्छा काम किया। हालांकि, उन्हें मेन रोस्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। WrestleMania XL के कुछ समय बाद कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उनके साथ-साथ वीर महान और जिंदर महल की छुट्टी भी कर दी गई थी। कंपनी द्वारा निकाले जाने से गुर्जर बहुत नाखुश दिखाई दिए। हाल ही में वो The Rich पॉडकास्ट पर नज़र आए। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। गुर्जर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर दिखाई जा रही कुछ चीजों को फर्जी बताया।
आपको बता दें ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर के साथ सौरव गुर्जर काम कर चुके हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कपिल शर्मा शो पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शो में नकली कमेंट्स का प्रयोग किया जाता है। पूर्व WWE सुपरस्टार ने कहा,
मेरी और रणबीर कपूर की एक फोटो थी, जिसमें वो मेरी पीठ में बैठे थे। कपिल शर्मा ने इसमें किए गए कमेंट्स को पढ़ा। कुछ कमेंट ऐसे थे जो मुझे अच्छे नहीं लगे, जो मेरी पर्सनालिटी को लेकर किए गए थे। मैंने उसके बाद तस्वीर पर जाकर हर कमेंट चैक किया लेकिन मुझे नहीं मिला। मैंने इसकी शिकायत कपिल की टीम से की तो उन्होंने कमेंट लिखने शुरू कर दिए। अब जो बाद में कमेंट करेंगे वो पहले तो जा नहीं सकते हैं। मुझे ये चीज बिल्कुल अच्छी नहीं लगी कि उन्होंने मुझे लेकर ऐसे कमेंट किए।
WWE ने मेन रोस्टर में इंडस शेर को नहीं दिया पुश
सौरव गुर्जर ने NXT ब्रांड में काफी अच्छा काम किया था। उनकी फीजिक और स्किल को देखकर ठीक-ठाक पुश भी दिया गया। इंडस शेर टीम में भी उनका जलवा दिखा। मेन रोस्टर में सौरव ने वीर महान के साथ काम किया। उनके साथ जिंदर महल भी मौजूद थे। लगा था कि इस टीम को कंपनी द्वारा तगड़ा पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE टीवी पर इन तीनों सुपरस्टार्स को ज्यादा वक्त नहीं दिया गया। ना ही इनकी बुकिंग अच्छे अंदाज में की गई। आलम ये रहा कि तीनों को कंपनी से निकाल दिया गया। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मौजूदा समय में WWE में कोई भी भारतीय सुपरस्टार काम नहीं करता है।