WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार ने जॉन सीना के साथ हुए यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ मैच को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ मैच को लेकर बड़ा बयान

मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने हाल ही में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ लगाए गए 450 स्पलैश मूव के बारे में बड़ा खुलासा किया। कार्डोना ने कहा कि इस मैच के बाद उन्होंने सोच लिया था कि वो इस मूव का इस्तेमाल फिर कभी नहीं करेंगे। WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 31 में रूसेव को हराकर जॉन सीना ने यूएस टाइटल अपने नाम किया था। रॉ (Raw) में इसके बाद सीना ने इस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया था। सीना ने कई सुपरस्टार्स के खिलाफ ये टाइटल डिफेंड किया था और उसमें से एक कार्डोना भी थे।

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमाल

पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान

25 मई, 2015 को WWE Raw के एपिसोड में जॉन सीना और कार्डोना के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ था। मैच के दौरान एक बार रिंग के ऊपर से कार्डोना ने सीना के ऊपर 450 स्पलैश मूव लगाया था। सीना इस दौरान रिंग से हट गए थे और कार्डोना का फेस पूरी तरह मैट पर लग गया था। हाल ही में एक फैन ने पूर्व WWE सुपरस्टार कार्डोना के इस मूव की क्लिप ट्विटर पर डाली। इस दौरान ईमानदारी से कार्डोना ने इस पोस्ट का जवाब दिया। कार्डोना ने कहा कि इसके बाद उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल किसी मैच में नहीं किया।

ये भी पढ़ें:-WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, भारतीय सुपरस्टार का कंधा टूटा, जॉन सीना ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें:-Hell in a Cell में होगा रोमन रेंस का खतरनाक मैच, WWE लैजेंड के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिप

जॉन सीना और कार्डोना के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच हुआ था। जॉन सीना ने इस मैच में जीत हासिल कर टाइटल डिफेंड कर लिया था। इसके अलावा सैमी जेन, केन के खिलाफ भी सीना ने ये टाइटल डिफेंड की थी। अपने WWE रन में कार्डोना ने एक बार यूएस चैंपियनशिप हासिल की थी। TLC 2011 में कार्डोना ने डॉल्फ जिगलर को हराया था। पिछले साल कोविड के कारण WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में कार्डोना का नाम भी शामिल था। कार्डोना का WWE करियर शानदार रहा था और कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने मैच लड़े।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links