स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) से एक बड़ी चुनौती मिली थी। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियन ने रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इसके बाद उन्होंने केंडो स्टिक से द ट्राइबल चीफ पर हमला भी किया।The Head of the Table sent a message when he fought off an attack from @reymysterio & @DomMysterio35 on #SmackDown. @HeymanHustle Full results 👉 https://t.co/r13akSR1pe pic.twitter.com/q1zGJNdqFL— WWE (@WWE) June 12, 2021ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमालरोमन रेंस ने एक हफ्ते पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो पर बुरी तरह हमला किया था। इस वजह से रे मिस्टीरियो बदला लेने की तलाश में थे। उन्होंने हमला करने से पहले रोमन रेंस को Hell in a Cell मैच के लिए चुनौती दी। रोमन रेंस उस समय चुनौती का सही तरह से जवाब भी नहीं दे पाए। इसके बावजूद अब रोमन रेंस ने चुनौती का जवाब दे दिया है।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने चुनौती को स्वीकारापॉल हेमन ने Talking Smack पर बताया कि रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो के चैलेंज को स्वीकार लिया है। अब फादर्स डे पर उनके बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन किया जाएगा। हेमन के कहा:"एक दुःखी पिता अपने बेटे कि ट्राइबल चीफ, हेड ऑफ द टेबल, अनडिस्प्यूटेड, अनकंट्रोवर्टेड यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस द्वारा हुई पिटाई को लेकर उदास है और अब रे मिस्टीरियो फादर्स डे पर बदला चाहते हैं। हे भगवान! आप इस बात को इससे बेहतर तरीके से नहीं लिख सकते। रे मिस्टीरियो Hell in a Cell में बदला लेने के लिए रोमन रेंस के खिलाफ आ रहे हैं! और एक साधारण तथ्य है कि यह एक चारा, एक लालच है, जो हर किसी के लिए समझने में आसान हो जाएगा, "मुझे यह कहानी समझ आ गई है! और मैं देखना चाहूंगा कि यह कहा तक जाती है!" द ट्राइबल चीफ, यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल के रूप में मैं पॉल हेमन जनता को संदेश देना चाहता हूँ कि मैं रे मिस्टीरियो के रोमन रेंस के खिलाफ Hell in a Cell मैच के चैलेंज को स्वीकारता हूँ!"ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell 2021 में जीत दर्ज करने से फायदा नहीं होगायह दुश्मनी मुख्य रूप से परिवार पर आधारित है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच अब आधिकारिक रूप से मैच तय हो गया है। इस वजह से उम्मीद लगाई जाएगी कि उनके बीच मुकाबला बेहतर रहेगा। मैच में द उसोज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!