पूर्व WWE सुपरस्टार ने Bloodline पर साधा निशाना, परिवार के सदस्य को दी धमकी

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार की ज़िला फाटू को धमकी (Photo: WWE.com & Zilla Fatu Instagram)
पूर्व WWE स्टार की ज़िला फाटू को धमकी (Photo: WWE.com & Zilla Fatu Instagram)

Mustafa Ali Warns Zilla Fatu: पूर्व WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली (Mustafa Ali) इस समय इंडिपेंडेंट सर्किट पर बवाल मचा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में द ब्लडलाइन (The Bloodline) पर निशाना साधते हुए ज़िला फाटू के खिलाफ होने वाले अपने मैच को हाइप करने की कोशिश की। आपको बता दें कि मुस्तफा और ज़िला के बीच 5 सितंबर को शिकागो में होने वाले House of Glory शो में मैच देखने को मिलेगा।

Ad

ज़िला फाटू मौजूदा समय में इस इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा चर्चित और तेजी से उभरते हुए सुपरस्टार में से एक हैं। उन्हें रेसलिंग जगत में आए समय नहीं हुआ है और उन्होंने House of Glory की Crown Jewel चैंपियनशिप जीत ली और वो Reality of Wrestling में भी टॉप चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए हैं। अब उनके सामने एक बड़ा चैलेंज है।

5 सितंबर 2024 को ज़िला फाटू अपनी House of Glory Crown Jewel चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना मुस्तफा अली से देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले मुतफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की। इसमें वो ज़िला फाटू पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं और बता रहे हैं कि अपने परिवार के होते हुए उन्हें रेसलिंग जगत में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ज़िला को धमकी देते हुए कहा,

"मिस्टर फाटू (ज़िला फाटू), मुझे लगता है कि जो चीज़ें आपके पास है, उसके लिए आपको कठोर मेहनत करने की जरूरत नहीं है। मेरा ऐसा मानना है कि ज्यादा मेहनत करने की जरूरत उन्हें है, जो आपके पहले आए हैं। आप अपने ब्लडलाइन के कारण सफल हैं।"

आप नीचे वीडियो में मुस्तफा अली का प्रोमो देख सकते हैं:

Ad

ज़िला फाटू का WWE के टॉप फैक्शन द ब्लडलाइन से क्या रिश्ता है?

ज़िला फाटू इस समय इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे हैं लेकिन उनका WWE के सबसे बड़े फैक्शन ब्लडलाइन के मौजूदा और पूर्व सदस्यों से बड़ा रिश्ता है। वो अनोआ'ई परिवार से आते हैं। उनके पिता असल में दिवंगत पूर्व WWE सुपरस्टार उमागा हैं। रिकिशी उनके अंकल हैं। जे उसो, जिमी उसो, सोलो सिकोआ और जेकब फाटू सभी उनके भाई हैं। वो रोमन रेंस के भी कजिन है। उनका द रॉक और योकोजूना जैसे दिग्गजों से भी रिश्ता है। ज़िला खुद WWE में आने की इच्छा जता चुके हैं लेकिन अभी वो जल्दी में नहीं हैं। वो अपने मौके के इंतजार में हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications