पूर्व WWE सुपरस्टार ने क्यों लिया रिटायरमेंट का फैसला? बड़ा खुलासा करके बताया असली कारण

Ujjaval
टकर ने रिटायरमेंट पर बात की (Photo: WWE.com)
टकर ने रिटायरमेंट पर बात की (Photo: WWE.com)

Tucker on Retirement: WWE ने पिछले कुछ सालों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। इसमें कुछ पूर्व चैंपियन भी शामिल है। कुछ ने बाद में WWE में वापसी की, तो कुछ एक्शन से पूरी तरह दूर हो चुके हैं। WWE स्टार ओटिस (Otis) के पूर्व टैग टीम पार्टनर टकर (Tucker) ने WWE से जाने के बाद DEFY में कुछ मैच लड़े और फिर प्रो रेसलिंग को अलविदा कह दिया।

Ad

WWE में टकर ने NXT और मेन रोस्टर पर ओटिस के साथ काम किया। बाद में वो उनसे अलग हो गए और अप्रैल 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। KPTX को थोड़े समय पहले टकर (अभी लेवी कूपर) ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WWE स्टार के तौर पर अपने समय के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

"यह (रेसलिंग) मेरे लिए अपने जवानी के समय को बिताने का शानदार तरीका था। यह करना खास था। यह एक कला है। वो (WWE) काफी चीजें करते हैं। आप एक तरह से स्टंट को लाइव परफॉर्म करने वाले व्यक्ति होते हैं।"

टकर ने इसी बातचीत में बताया कि WWE में रहते हुए उनके लिए ट्रेवल करना काफी मनोरंजक होता था लेकिन पहला बच्चा होने के बाद उन्होंने रिटायर होने का मन बनाया। उन्होंने रिटायरमेंट के कारण का खुलासा करते हुए असली कारण बताया और कहा,

"बच्चे नहीं होने के पहले मेरे लिए सफर करना 95% मजेदार रहता था। इसके बाद मेरी बेटी का जन्म हुआ और इमोशनल तौर पर मेरे लिए चीजें मुश्किल हो गई। मैं इस बात के लिए तैयार नहीं था कि चीजें इतनी ज्यादा मुश्किल रहने वाली हैं।"

आप नीचे पूर्व WWE स्टार टकर का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE स्टार टकर इस समय ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे हैं

टकर ने प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायर होने का फैसला किया था लेकिन वो पूरी तरह से रेसलिंग से दूर नहीं हुए हैं। वो इस समय एक हाई स्कूल ट्रेनर हैं। वो इस समय वैंकूवर में स्थित Skyview High स्कूल का हिस्सा हैं। वो यहां अगली जनरेशन के रेसलर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं। देखना होगा कि टकर कभी WWE में बतौर कोच वापस आते हैं, या नहीं। वो परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद स्टार्स को ट्रेनिंग दे सकते हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications