"मैं उनका मैच जरूर देखना चाहूंगा" - WWE के पूर्व चैंपियन ने 28 साल के Superstar के साथ John Cena का मैच देखने की जताई इच्छा

john cena logan paul wrestlemania 40
पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान दिया

John Cena: जॉन सीना (John Cena) इस समय WWE में नियमित रूप से नज़र आ रहे हैं और आपको याद दिला दें कि 2023 में उन्होंने 3 साल बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 39) रिंग में वापसी की थी, जहां उन्हें तत्कालीन यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के हाथों हर मिली थी। अब कंपनी में पूर्व टैग टीम चैंपियन रह चुके रैने डुप्री (Rene Dupree) जॉन के WrestleMania 40 के प्लान पर बड़ा बयान दिया है।

Cafe de Rene पॉडकास्ट पर डुप्री ने WrestleMania 40 में John Cena vs लोगन पॉल मैच की संभावना पर चर्चा करते हुए कहा:

"मेरे ख्याल से ये मैच कंपनी को पैसे के मामले में बहुत फायदा दिला सकता है। मुझे लगता है कि इस मैच को काफी लोग देखना चाहेंगे। लोगन पॉल जानते हैं कि उन्हें खुद को कैसे हाइप करना है और साबित कर चुके हैं कि वो एक बेहतरीन एथलीट हैं। वहीं जॉन सीना पहले ही बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं, इसलिए मैं इस भिड़ंत को जरूर देखना चाहूंगा।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि यूट्यूब स्टार लोगन पॉल ने WrestleMania 38 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था, जहां उन्होंने द मिज़ के साथ टीम बनाकर द मिस्टीरियोज़ को मात दी थी। वो इसके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ सिंगल्स मैच में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत चुके हैं।

WWE WrestleMania 39 में John Cena से भिड़ना चाहते थे Logan Paul

लोगन पॉल ने अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर करने का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

पिछले साल नवंबर में IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर पॉल ने WrestleMania 39 में John Cena के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था कि:

"Crown Jewel इवेंट के बाद John Cena ने इंस्टाग्राम पर मेरे संबंध में एक पोस्ट किया। उसके बाद मैंने सुना कि उन्हें WrestleMania के लिए एक अपोनेंट की तलाश है। मैंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इच्छा जाहिर की थी क्योंकि मेरी नज़र में हमारा मुकाबला इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा सकता था। मैंने तुरंत ट्रिपल एच को मैसेज किया, 'क्या आप दोबारा इंटरनेट वर्ल्ड को हाइजैक करना चाहते हैं?' ये एक ड्रीम मुकाबला होगा। WrestleMania में अगले साल मेरे जन्मदिन के मौके पर इस मैच को करवाना सही रहेगा। ट्रिपल एच, मुझे जॉन सीना के खिलाफ मैच के रूप में जन्मदिन का तोहफा दीजिए।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now