Mace & Mansoor Debuts AEW: AEW में पिछले कुछ समय में कई सारे पूर्व WWE स्टार्स ने कदम रखा है। अब कंपनी द्वारा निकाले गए दो और स्टार्स का AEW में डेब्यू देखने को मिल गया। यह रेसलर्स और कोई नहीं बल्कि मेस (Mace) और मंसूर (Mansoor) हैं। उन्होंने AEW Collision में आकर दिग्गज टैग टीम FTR का सामना किया।
Collision का हालिया शो काफी अच्छा रहा। इस शो से पहले वो FTR को ललकार चुके थे और इसी वजह से उन्हें मैच मिला। मंसूर अपने मौजूदा नाम से नज़र आए, जबकि मेस अब मेसन मैडेन के नाम से इन-रिंग एक्शन में दिख रहे हैं। उनकी टीम का नाम MxM क्लेक्शन है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में FTR को कड़ी टक्कर दी।
दोनों ही टीमों का मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर एक फैन को मंसूर को चॉप लगाने का मौका भी मिला। लगा कि MxM क्लेक्शन की जीत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में FTR ने मंसूर पर अपना फिनिशर शैटर मशीन लगाया और पिन करके जीत हासिल कर ली। डेब्यू पर बहुत बड़ी हार के बावजूद पूर्व WWE स्टार्स ने प्रभावित कर दिया।
मंसूर और मेसन मैडेन ने इसके पहले ROH में कुछ समय तक काम किया। Ring of Honor भी असल में टोनी खान की ही कंपनी है। इसी वजह से दोनों स्टार्स का AEW में आना लगभग तय नज़र आ रहा था। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। भले ही शुरुआती मैच में पूर्व WWE स्टार्स को हार मिली है लेकिन वो लगातार फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे, तो उन्हें सफलता मिल सकती है।
WWE द्वारा मेस और मंसूर को कब रिलीज किया गया था?
मेस और मंसूर को WWE ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स फैक्शन द्वारा साथ लाने का फैसला किया था। इस ग्रुप में मैक्स डुप्री और मैक्सिन डुप्री मौजूद थे। मैक्स डुप्री कैरेक्टर को बाद में खत्म कर दिया गया और एलए नाइट इसके बाद अपने पुराने गिमिक के साथ नज़र आने लगे। दूसरी और मैक्सिन डुप्री ने अल्फा अकादमी में कदम रख लिया। मेस और मंसूर ने थोड़े समय तक काम किया लेकिन सितंबर 2023 में हुए बजट कट्स के दौरान उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम करते हुए नज़र आए थे।