WWE से निकाले जा चुके Superstars ने की शादी, विवाहित जोड़े ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी खुशखबरी 

पूर्व WWE सुपरस्टार्स रिडिक मॉस & एमा
पूर्व WWE सुपरस्टार्स रिडिक मॉस & एमा

WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार्स एमा (Emma) और रिडिक मॉस (Riddick Moss) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। People Magazine ने सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ का खुलासा करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। एमा और रिडिक काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों ने पिछले साल सगाई करने का ऐलान किया था और उस वक्त तक ये दोनों सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा हुआ करते थे। बता दें, WWE ने UFC मर्जर के बाद सितंबर 2023 में मास बजट कट करते हुए अपने कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था।

इसी दौरान रिडिक मॉस और एमा को भी रिलीज किया गया था। WWE से रिलीज होने के बाद से ही इस जोड़ी ने रेसलिंग से दूरी बना रखी है। People Magazine ने हाल ही में खुलासा किया कि हवाई के कुआलोआ रैंच के माउंटेनसाइड सेरेमनी में रिडिक & एमा शादी के बंधन में बंधे। इस सेरेमनी के दौरान इस जोड़ी के करीबी दोस्त और फैमिली भी मौजूद थे। अब विवाहित जोड़े ने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी तस्वीर पोस्ट करके फैंस को खुशखबरी दी है।

बता दें, रिडिक मॉस & एमा को WWE में टीम के रूप में मैच लड़ने का मौका दिया गया था और इन दोनों का सामना कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट से था। हालांकि, क्रॉस & स्कार्लेट की टीम यह मिक्स्ड टैग टीम मैच जीतने में कामयाब रही थी। मॉस & एमा की जोड़ी को WWE में अपने आखिरी समय में टीवी पर ज्यादा फीचर नहीं किया गया था। अब यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स कब रेसलिंग में वापसी करने का फैसला करते हैं।

WWE टीवी पर एमा और रिडिक मॉस ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

एमा ने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 10 जुलाई 2023 को Raw के एक एपिसोड में शेना बैज़लर के खिलाफ लड़ा था। शेना ने इस मुकाबले में एमा को पूरी तरह डॉमिनेट किया था और बैज़लर केवल डेढ़ मिनट में यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। वहीं, रिडिक मॉस को टीवी पर अपना आखिरी मैच लड़ने का मौका WWE Main Event शो में मिला था। इस मुकाबले में उनका सामना ब्रॉन्सन रीड से था और रीड ने इस मैच में मॉस को हराया था।

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now