पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी के दिए संकेत, हाल ही में रिंग तोड़कर उड़ाए थे होश

WWE
पूर्व WWE चैंपियन की कब होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Hinted Huge Return: 30 सितंबर, 2024 को WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड के बीच लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। मुकाबला बहुत ही खतरनाक रहा था। दोनों ने जीत हासिल करने के लिए सारी हदें पार कीं। यहां तक की रिंग भी टूट गई थी। अंत में स्ट्रोमैन को जीत मिली। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रीड पर अटैक किया था। मुकाबले के दौरान स्ट्रोमैन को इंजरी आ गई थी। वो तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। अब उन्होंने खुद अपनी वापसी की संकेत दिए हैं।

Ad

साल 2023 ड्राफ्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रेड ब्रांड में चुना गया था। इसके बाद उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें करीब एक साल तक एक्शन से बाहर रहना पड़ा था। उनकी सफल सर्जरी भी हुई। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने 29 अप्रैल, 2024 को रेड ब्रांड के एपिसोड में धमाकेदार वापसी की। SummerSlam 2024 के बाद उनकी राइवलरी ब्रॉन्सन रीड के साथ हुई, जिसके परिणामस्वरूप लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच हुआ।

सोशल मीडिया पर स्ट्रोमैन ने हालिया ट्रेनिंग सत्र के बाद एक अपडेट साझा किया। उन्होंने अपनी मौजूदा चोट से उबरते हुए खास संदेश दिया और कहा,

मुझे यह चीज काफी अच्छी महसूस हुई। वो लोग तैयार नहीं हैं।
Ad

Sportskeeda Wrestling के डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन को भी हाल ही में पता चला है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब सौ प्रतिशत फिट हैं और जल्द ही उनकी वापसी होने वाली है।

Ad

क्या मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को ब्रॉन स्ट्रोमैन देंगे चुनौती?

इंजरी से पहले ब्रॉन्सन रीड के साथ काफी खतरनाक राइवलरी में ब्रॉन्सन स्ट्रोमैन थे। उनकी अनुपस्थिति के बाद रीड ने अपना ध्यान अब सैथ रॉलिंस के ऊपर केंद्रित किया है। दोनों के बीच Crown Jewel 2024 में शानदार मैच हुआ था। वहां पर रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। सवाल ये खड़ा होता है कि स्ट्रोमैन वापसी करेंगे तो फिर किसके साथ उनकी टक्कर होगी। देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर नए चैलेंजर की तलाश में हैं। स्ट्रोमैन वापस आकर उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। कहीं ना कहीं ये एक अच्छा कदम भी होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications