"मैं खुशनसीब हूं"- WWE में एक्शन से बाहर चल रहे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने जीता फैंस का दिल

..
कब होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी?
कब होगी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी?

WWE: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) लंबे समय से चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। 40 साल के ब्रॉन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन गर्दन में लगी चोट के चलते पिछले 6 महीने से प्रोग्रामिंग से दूर हैं। वो आखिरी बार इन-रिंग एक्शन में मई 2023 में दिखे थे, जहां उन्होंने रिकोशे के साथ टीमअप करके अल्फा अकादमी को मात दी थी। इसके बाद उन्होंने गर्दन में चोट गई थी और ब्रॉन को जून में सर्जरी करवानी पड़ी थी।

पूर्व वायट फैमिली मेंबर ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में एक स्कूल में गए थे, जहां आने के बाद उन्होंने स्कूल को बच्चों के साथ बिताए गए समय के लिए शुक्रिया कहा था। ब्रॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चों के साथ खुद की कुछ फोटो शेयर की हैं। उन्होंने फैंस के लिए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भी दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा,

"मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा पैसे कमाए हैं। WWE सुपरस्टार होने के कारण मैं दुनिया की लगभग सभी जगहों पर जाता हूं और कई तरह के लोगों से मिलता हूं। ये मोमेंट्स मेरे लिए हमेशा स्पेशल हैं और रहेंगे। आज मैं जिंदगी जिस जगह पर हूं, उसके लिए मैं खुशनसीब हूं कि मैं नए जनरेशन को उनके सपने को पाने और जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए प्रेरित कर सकता हूं। आज सुबह मुझे यह बुलाने के लिए स्कूल का बहुत बहुत धन्यवाद। सभी को खुश करने से हफ्ते की शुरुआत हुई, यह बहुत अच्छा है।"
Ad

WWE दिग्गज Bray Wyatt के बच्चों के साथ हाल में दिखे थे Braun Strowman

24 अगस्त 2023 को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट के अचानक हुए निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था। इस मुश्किल समय में ब्रे से जुड़े करीबी लोग उनके परिवार के साथ खड़े हुए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में ब्रे के बच्चों के साथ समय बिताते हुए नज़र आए थे। ब्रॉन ने अपने इंस्टाग्राम में इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। बता दें कि ब्रॉन, ब्रे वायट के 'द वायट फैमिली ग्रुप' के मेंबर थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications