Seth Rollins Out Break No Return Timeline: 38-वर्षीय WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वह फैंस का दिल तोड़ने वाली है, जिसको जानकर फैंस के आंसू नहीं रूकेंगे। यह खबर एक रिपोर्ट के जरिए सामने आ रही है और इसके मुताबिक सैथ अपनी पुरानी चोटों के चलते रिंग से दूर रहेंगे। वो पूरी तरह से ठीक होकर आना चाहते हैं।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने हाल में यह जानकारी दी कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन कुछ समय के लिए टीवी पर नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इसके बाद बताया कि सैथ रॉलिंस अपनी पुरानी चोटों के चलते कुछ समय के लिए रिंग से दूर रहेंगे। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि वह चोटिल हैं।
इस रिपोर्ट के दौरान यह बताया गया कि सैथ सबसे बढ़िया फिजिकल कंडीशन में आने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी इस समय उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह संभव है कि वह कंपनी के अगले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin 2024 में फैंस को नजर ना आए। उनकी वापसी पर अभी सवालिया निशान हैं।
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के लिए चीज़ें कुछ समय से ठीक नहीं चल रही हैं
WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार गए थे। वह इसके बाद अपनी घुटने की चोट की सर्जरी करवा चुके थे और उन्होंने Clash at the Castle के बाद वापसी करते हुए तब के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को टाइटल के लिए चैलेंज किया था, जिसमें वह हार गए थे। वह बाद में SummerSlam 2024 में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।
इसके बाद वाले Raw एपिसोड में वह सीएम पंक के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा थे, जहां ड्रू नजर आए थे। पंक उनकी बातों के चलते स्कॉटिश साइकोपैथ के पीछे चले गए थे और इसका फायदा उठाकर ब्रॉन्सन रीड ने रॉलिंस पर ऐसा हमला किया था कि वह खून थूक बैठे थे, जिसे बाद में Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने इसे इंटरनल ब्लीडिंग बताया था। यह देखना होगा कि सैथ रॉलिंस कब और कैसे WWE रिंग में वापसी करते हैं।