"ये क्या बकवास है" - फेमस WWE Superstar ने The Rock पर तंज कसते हुए बनाया भद्दा मजाक

the rock return wwe smackdown
फेमस सुपरस्टार ने द रॉक पर तंज कसा

WWE: द रॉक (The Rock) ने कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के उस एपिसोड में वापसी की थी, जहां पैट मैकेफी (Pat McAfee) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पहले से रिंग में मौजूद थे और एक-दूसरे पर तंज कस रहे थे। उस सैगमेंट में पूर्व WWE यूएस चैंपियन ने रॉक का मजाक बनाने की कोशिश की थी। अब थ्योरी ने एक बार फिर उनपर तंज कसने का काम किया है।

Ad

थ्योरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो जिम में मौजूद हैं लेकिन बैकग्राउंड में टीवी पर द रॉक नज़र आ रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे उन्हें द पीपल्स चैंपियन का टीवी पर दिखाई देना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"ये क्या बकवास है।"
ऑस्टिन थ्योरी ने दिग्गज रेसलर द रॉक पर तंज कसा
ऑस्टिन थ्योरी ने दिग्गज रेसलर द रॉक पर तंज कसा

SmackDown के उस एपिसोड में The Rock ने थ्योरी को जोरदार पीपल्स एल्बो लगाकर धराशाई किया था। ऐसा लगता है वो बदला लेना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अगले साल Elimination Chamber या WrestleMania 40 तक इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि इन दोनों शोज़ में रॉक के अपीयरेंस की उम्मीद की जा रही है।

Ad

WWE SmackDown में Dragon Lee से मैच हार गए थे Austin Theory

ऑस्टिन थ्योरी के लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं। पहले वो रे मिस्टीरियो के हाथों WWE यूएस चैंपियनशिप हार बैठे और SmackDown में द रॉक के कारण शर्मिंदा भी होना पड़ा। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो एक नई शुरुआत कर सकते थे, लेकिन वहां भी उन्हें सिंगल्स मैच में ड्रैगन ली के हाथों हार झेलनी पड़ी।

ग्रेसन वॉलर के इंटरफेरेंस के बावजूद ड्रैगन ली उस मुकाबले को जीतने में सफल रहे थे। मैच में कैमरन ग्राइम्स भी बाहर आए, जिन्होंने वॉलर को रिंग पोस्ट की ओर धक्का दे दिया था। खैर अब थ्योरी, ली और ग्राइम्स से बदला पूरा करना चाहेंगे और संभव है कि जल्द ही इन चारों सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच बुक किया जा सकता है। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ जीत के बावजूद थ्योरी की स्टार पावर कमजोर पड़ती जा रही है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications