'बकवास है'-WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन ने Brock Lesnar के जर्मन सुपलेक्स पर सवाल उठाते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: WWE दिग्गज मेडुसा (Madusa) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की रिंग क्षमता पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जो बयान दिया है शायद वो लैसनर के फैंस को पसंद नहीं आएगा।

मेडुसा 90 के दशक के मध्य में रेसलिंग बिजनेस के सबसे विवादास्पद सितारों में से एक थीं। वह घटना जिसमें उन्होंने WWE विमेंस चैंपियनशिप को कूड़ेदान में फेंक दिया था, रेसलिंग के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक है।

मेडुसा ने हाल ही में Monthly Puroresu के साथ बातचीत की और उन्होंने ब्रॉक लैसनर के जर्मन सुपलेक्स मूव के इस्तेमाल पर निशाना साधा। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन के अनुसार, लैसनर को नहीं पता कि जर्मन सुपलेक्स कैसे लगाया जाता है।

जब भी मैं ब्रॉक लैसनर को सुप्लेक्स करने की कोशिश करते देखती हूं तो मुझे डर लगता है। मैं हर बार घबरा जाती हूं। ब्रॉक वहीं करते हैं... जिसे वह जर्मन कहते हैं। मैं हर बार चिल्लाती हूं। मुझे ऐसा लगता है, सुपलेक्स सिटी बकवास है। वह कोई जर्मन सुपलेक्स नहीं है।

youtube-cover

लैसनर ने साल 2012 में शुरू हुए अपने दूसरे WWE रन के दौरान एक समय पर बड़े पैमाने पर जर्मन सुपलेक्स का उपयोग करना शुरू कर दिया था। SummerSlam 2014 में, द बीस्ट इनकार्नेट ने जॉन सीना पर 16 जर्मन सुप्लेक्स लगाए थे। WWE फैंस पिछले कुछ समय से लैसनर के लिए "सुपलेक्स सिटी" के चैंट्स का प्रयोग करते हैं।

youtube-cover

WWE दिग्गज Brock Lesnar को लेकर आया था खास बयान

हाल ही में मावेन ने भी ब्रॉक लैसनर पर अपने ईमानदार विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा था,

ब्रॉक को बहुत जल्दी बड़ा पुश दे दिया गया। क्या इस वजह से बैकस्टेज थोड़ी सी नाराजगी थी? ठीक है, शायद। ब्रॉक ने तुरंत उन चिंताओं को शांत कर दिया क्योंकि उन्हें तुरंत बड़े एंगल्स में डाल दिया गया था। और वह बिल्कुल प्रतिभाशाली, सुपर प्रतिभाशाली थे। तथ्य यह है कि उन्हें बड़ा पुश दिया गया था, किसी को इस चीज की परवाह नहीं थी। अगर किसी को ब्रॉक से कोई समस्या है तो WWE को इसकी कोई परवाह नहीं है, क्योंकि ब्रॉक उन्हें पैसा कमा के दे रहे थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now