John Cena and Randy Orton: WWE के पूर्व मालिक और चेयरमैन विंस मैकमैहन ( Vince McMahon) पिछले कुछ समय से विवादों का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान जॉन सीन (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस विवाद पर अपनी राय रखी है। इसी बीच पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने जॉन सीना और रैंडी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विंस मैकमैहन पर लगाए आरोपों की वजह से द वाइपर काफी ज्यादा निराश हैं। वहीं, दूसरी तरफ जॉन सीना का मानना है कि सच जल्द ही सामने आ जाएगा। इन दोनों के बयान को लेकर लगातार बात की जा रही है। WWE में काम कर चुके विंस रूसो ने भी इस मामले को लेकर अपनी राय रखी।
Sportskeeda के Wrestling Outlaws पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि कुछ WWE स्टार्स पर इस विवाद के असर को होते हुए देखना निराशाजनक है। उन्होंने कहा,
"विंस इन स्टार्स के लिए पिता के जैसे हैं और एक सच्चा पिता आपको कभी निराश नहीं करता।"
उन्होंने आगे कहा
"अगर इस दौरान कोई भी आरोप सच साबित होता है तो भगवान की कसम, मुझे जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स के लिए बुरा लगेगा। मैं जब भी ये सब सोचता हूं तो मेरा दिल टूट जाता है। जब आप किसी को फादर फिगर की तरह देखते हो और अचानक से इस तरह का विवाद सामने आता है तो ये निराशाजनक होता है।"
WWE के पूर्व चेयरमैन Vince McMahon से जुड़े विवाद का सच जल्द सामने आएगा
विंस मैकमैहन पर लगाए गए आरोपों और जेनेल ग्रांट द्वारा शेयर किये स्कीनशॉट्स को लेकर विंस रूसो ने कहा कि इन सबूतों की सच्चाई सामने आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसको लेकर Sportskeeda के Wrestling Outlaws पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर ने कहा,
"अगर वो इस तरह के टेक्स्ट मैसेज लोगों के सामने रख रही हैं और अगर ये सच नहीं है तो मुझे नहीं लगता है कि ये सच भी ज्यादा समय तक छुपा हुआ रह सकता है। वो आपके फोन से हर रिकॉर्ड को बाहर निकाल लेंगे। "
बता दें कि WWE प्रेसिडेंट निक खान ने भी विंस मैकमैहन के इस्तीफे की बात पर मुहर लगाई थी और कहा था कि उनका अब कंपनी में कोई रोल नहीं है। इस बीच उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले में जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा।