'वो मेरी पहली पसंद हैं' - WWE दिग्गज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के विजेता की भविष्यवाणी करते हुए किया बहुत बड़ा दावा

seth rollins aj styles world heavyweight championship tournament
दिग्गज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल की भविष्यवाणी की

WWE: WWE Night of Champions 2023 के आयोजन में अब करीब एक हफ्ता बाकी रह गया है। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच होने वाला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा। अब पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर (Freddie Prinze Jr) ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Wrestling With Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी ने कहा:

"अगर ये टाइटल किसी फुल-टाइम रेसलर के पास जाने वाला है। मेरा मतलब उस रेसलर से है, जो हर हफ्ते शोज़ में आए, लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करे और हर एक स्टोरीलाइन को मनोरंजक बनाना जानता हो तो मेरी पहली पसंद सैथ रॉलिंस हैं। मगर इस बेल्ट को एक नए रूप में पेश किया जा रहा है, उससे आसानी से समझा जा सकता है कि क्यों स्टाइल्स को चैंपियन बनाया जा सकता है।"

फ्रेडी ने एजे स्टाइल्स की की उपलब्धियों को गिनवाते हुए आगे कहा:

"अगर आप उनके हाथों रोमन रेंस की हार नहीं करवाना चाहते, तो उन्हें चैंपियन बनाया जा सकता है और उन्हें इस तरह से पेश किया जाए कि वो इस चैंपियनशिप को जीतना डिज़र्व करते हैं। मगर मैं रॉलिंस को जीतते देखना चाहता हूं क्योंकि वो ना केवल एक अच्छे चैंपियन बल्कि ज्यादा मनोरंजक भी साबित हो सकते हैं।"
Freddie Prinze Jr. Explains Why Seth Rollins Should Win WWE World Heavyweight Title dlvr.it/SpNDtN https://t.co/Dq7P4OyMiL

Seth Rollins ने कैसे तय किया WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर

Seth Rollins defeats Damian Priest and Shinsuke Nakamura in the first Triple Threat Match.Great finish to a great match. 👏 #WWERaw https://t.co/wNKKvJqyVd

Seth Rollins को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा की चुनौती से पार पाना था। रॉलिंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश पाया, जहां उनका सामना फिन बैलर से हुआ। उन्होंने बैलर को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश पाया था।

दूसरी ओर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे रेसलर, एजे स्टाइल्स ने पहले राउंड में ऐज और रे मिस्टीरियो को मात दी। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने बॉबी लैश्ले की कठिन चुनौती को पार कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट हासिल किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2 बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स की इस भिड़ंत में कौन बेहतर साबित होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment