Kayden Carter & Katana Chance: WWE रॉ (Raw) में फैंस को नए चैंपियंस मिले। शो में 3 जबरदस्त चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) और पाइपर निवेन (Piper Niven) का केडन कार्टर (Kayden Carter) और कटाना चांस (Katana Chance) के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच में केडन और कटाना ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अब एक रेसलिंग दिग्गज ने उनकी जीत के बाद कैरेक्टर को लेकर सवाल खड़ा किया।Legion of Raw के हालिया एडिशन में विंस रूसो ने नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि केडन कार्टर और कटाना चांस के पास अच्छे गिमिक की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि वो NXT नहीं देखते हैं और इस कारण उन्हें शायद गिमिक के बारे में आईडिया नहीं है। उन्होंने कहा,"अब हमारे पास विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं और हमें उनके कैरेक्टर्स के बारे में कोई आईडिया नहीं है। उन्होंने एक 'व्हूप-व्हूप' वाला प्रोमो कट किया और महसूस हुआ कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं NXT नहीं देखता हूं और मुझे NXT में कोई रुचि नहीं है। मुझे पता नहीं है कि WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस (कटाना चांस और केडन कार्टर) कौन हैं।"आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:देखा जाए तो विंस रूसो काफी सही बात बोल रहे हैं। केडन कार्टर और कटाना चांस के गिमिक पर WWE ने किसी तरह से काम नहीं किया है। उनका मौजूदा कैरेक्टर उतना खास नहीं है।WWE Raw में हुए दो अन्य जबरदस्त चैंपियनशिप मैचWWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले के अलावा दो अन्य टाइटल मैच भी बुक किए गए थे। गुंथर और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में गुंथर ने जीत दर्ज की और अपने टाइटल को रिटेन रखा। मेन इवेंट में जजमेंट डे और क्रीड ब्रदर्स का अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में जजमेंट डे ने जीत हासिल करके अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। देखा जाए तो तीनों ही टाइटल मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार साबित हुए। View this post on Instagram Instagram Post