WWE Raw में मिले नए चैंपियंस को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने उठाए कड़े सवाल, कैरेक्टर वर्क पर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Raw में सुपरस्टार्स की चैंपियनशिप जीत को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान
WWE Raw में सुपरस्टार्स की चैंपियनशिप जीत को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

Kayden Carter & Katana Chance: WWE रॉ (Raw) में फैंस को नए चैंपियंस मिले। शो में 3 जबरदस्त चैंपियनशिप मैच देखने को मिले थे। चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) और पाइपर निवेन (Piper Niven) का केडन कार्टर (Kayden Carter) और कटाना चांस (Katana Chance) के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच में केडन और कटाना ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अब एक रेसलिंग दिग्गज ने उनकी जीत के बाद कैरेक्टर को लेकर सवाल खड़ा किया।

Ad

Legion of Raw के हालिया एडिशन में विंस रूसो ने नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि केडन कार्टर और कटाना चांस के पास अच्छे गिमिक की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि वो NXT नहीं देखते हैं और इस कारण उन्हें शायद गिमिक के बारे में आईडिया नहीं है। उन्होंने कहा,

"अब हमारे पास विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं और हमें उनके कैरेक्टर्स के बारे में कोई आईडिया नहीं है। उन्होंने एक 'व्हूप-व्हूप' वाला प्रोमो कट किया और महसूस हुआ कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं NXT नहीं देखता हूं और मुझे NXT में कोई रुचि नहीं है। मुझे पता नहीं है कि WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस (कटाना चांस और केडन कार्टर) कौन हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

देखा जाए तो विंस रूसो काफी सही बात बोल रहे हैं। केडन कार्टर और कटाना चांस के गिमिक पर WWE ने किसी तरह से काम नहीं किया है। उनका मौजूदा कैरेक्टर उतना खास नहीं है।

WWE Raw में हुए दो अन्य जबरदस्त चैंपियनशिप मैच

WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले के अलावा दो अन्य टाइटल मैच भी बुक किए गए थे। गुंथर और द मिज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में गुंथर ने जीत दर्ज की और अपने टाइटल को रिटेन रखा। मेन इवेंट में जजमेंट डे और क्रीड ब्रदर्स का अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में जजमेंट डे ने जीत हासिल करके अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। देखा जाए तो तीनों ही टाइटल मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार साबित हुए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications