WWE Money in the Bank में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में किसकी होनी चाहिए जीत?- पूर्व राइटर ने सबसे बड़ी दिक्कत का किया खुलासा

Ujjaval
WWE Money in the Bank में वर्ल्ड टाइटल मैच पर होगी फैंस की नज़र (Photo: WWE.com)
WWE Money in the Bank में वर्ल्ड टाइटल मैच पर होगी फैंस की नज़र (Photo: WWE.com)

Veteran Says Damian Priest Needs Win Against Seth Rollins: WWE Money in the Bank में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं। अब एक दिग्गज पूर्व राइटर ने बताया कि इस मैच में किसकी जीत होनी चाहिए। इसी बीच उन्होंने फैंस को लेकर सवाल खड़े किए।

Ad

Sportskeeda Wrestling के Writing With Russo शो पर पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने फैंस पर निशाना साधा। इसी बीच उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी फैंस सैथ रॉलिंस के थीम सॉन्ग को गाना छोड़ेंगे? उन्होंने कहा,

"मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं ऐसा कुछ बोल रहा हूं लेकिन मुझे प्रोफेशनल रेसलिंग में चल रही चीज़ों को देखकर मायूसी होती है। क्या यह फैंस कभी भी उनका (सैथ रॉलिंस) गाना गाते हुए थकेंगे? जब तक वो लोग यह सॉन्ग गाना चाहेंगे, तब तक WWE उन्हें बाहर भेजेगा और फिर सभी यह सॉन्ग गाएंगे।"

विंस ने बताया कि डेमियन प्रीस्ट को अपना कैरेक्टर और कद बचाने के लिए Money in the Bank में जीत की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि सैथ को हार से नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बड़ी दिक्कत का खुलासा करते हुए कहा,

"सैथ रॉलिंस को उस चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। जितनी सैथ को इस चैंपियनशिप की जरूरत है, उससे थोड़ी ज्यादा डेमियन प्रीस्ट को है। समस्या यह है कि अगर वो डेमियन प्रीस्ट और गुंथर के बीच स्टोरीलाइन से कुछ तैयार करना चाहें, तो वो कर सकते हैं। अभी जिस स्थिति में डेमियन प्रीस्ट हैं, उससे काम नहीं हो सकता। आपकी और मेरी नज़र इसी चीज़ पर है। यह देखकर अच्छा नहीं लगता क्योंकि आपको उन्हें (डेमियन प्रीस्ट) उनका काम करने देना होगा।"

youtube-cover
Ad

विंस रूसो ने WWE सुपरस्टार गुंथर के कैरेक्टर पर भी उठाए सवाल

विंस रूसो ने इसी बातचीत के दौरान बताया कि गुंथर के कैरेक्टर को लेकर भी क्लियर दिशा नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा,

"जब गुंथर आखिरी बार WrestleMania XL के बाद रिंग में आए थे, तो वो (WWE) उनका बेबीफेस टर्न करा रहे थे। लोग उन्हें बेबीफेस बना रहे थे। इसी वजह से अब आप उन्हें बीच में अटके हुए देख सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications