Champions Can Miss WWE WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए अब तक कई बड़े मैच बुक हो गए हैं। WWE हर तरीके से ग्रैंडेस्ट स्टेज को खास बनाने की कोशिश करेगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, हर एक चैंपियन का इवेंट के लिए अपनी जगह पक्की करना संभव नहीं लग रहा है। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनका WWE WrestleMania 41 इवेंट से पत्ता कट सकता है।
4- WWE WrestleMania 41 से विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया का पत्ता कट सकता है
लायरा वैल्किरिया ने जनवरी 2025 में डकोटा काई को फाइनल में हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वो चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं। शुरुआत में उनका रन काफी फीका महसूस हो रहा था लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने सुधार दिखाया और खुद को फाइटिंग चैंपियन के रूप में साबित किया है। हालांकि, लायरा के लिए इस साल WrestleMania का हिस्सा बनना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। लायरा वैल्किरिया के पास इस समय कोई अच्छी चैलेंजर नहीं है।
पहले महसूस हो रहा था कि बेली के साथ उनका WrestleMania 41 में मैच होगा लेकिन यह Raw के हालिया एपिसोड में देखने को मिल गया है। अब WWE WrestleMania के आयोजन में ज्यादा समय नहीं है। इसी वजह से वैल्किरिया शो मिस कर सकती हैं। लायरा के पास बेली के साथ मिलकर गौंटलेट मैच जीतकर विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका है लेकिन उनके सामने कुछ ऐसी टीम है, जो उनसे ज्यादा अनुभव रखती हैं। इसी वजह से विमेंस आईसी चैंपियन के लिए बड़े इवेंट में जगह बनाना मुश्किल महसूस हो रहा है।
3&2- WWE WrestleMania 41 से वॉर रेडर्स का कट सकता है पत्ता
वॉर रेडर्स ने दिसंबर 2024 में चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। उनका रन कुछ खास नहीं रहा है और उनके पास बेहतर विरोधियों की कमी भी रही है। मौजूदा समय में वॉर रेडर्स के लिए कोई बड़े प्लान दिखाई नहीं दे रहे हैं। वो न्यू डे के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं लेकिन इसका बिल्डअप काफी लेट शुरू हुआ है। इसी वजह से उन्हें WrestleMania 41 में स्पॉट दिया जाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
वॉर रेडर्स-न्यू डे की स्टोरी अभी कुछ और समय तक आगे बढ़ सकती है। WWE शायद अभी उनके मैच को WrestleMania 41 में बुक करने के बजाय आने वाले हफ्तों में स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए Backlash 2025 इवेंट के लिए अनाउंस सकता है। फैंस ऐसा मैच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नहीं देखना चाहेंगे, जिसकी स्टोरी का सही तरह से बिल्डअप नहीं हुआ है। ऐसे में वॉर रेडर्स का बड़े स्टेज से पत्ता कट सकता है।
1- WWE विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन WrestleMania 41 मिस कर सकती हैं
चेल्सी ग्रीन ने दिसंबर 2024 में हुए Saturday Night's Main Event में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रही हैं और उनका 144 दिनों का रन अच्छा रहा है। चेल्सी का कैरेक्टर जबरदस्त है और इसी चीज ने टाइटल के साथ उनके सफर को अच्छा बनाया है।
मौजूदा समय में ग्रीन के पास कोई ऐसा विरोधी नहीं है, जिनके खिलाफ उनका WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर टाइटल मैच बुक किया जा सके। चेल्सी ग्रीन के लिए अच्छी स्टोरी बिल्ड नहीं की गई और इसी के चलते लग रहा है कि उनका WWE WrestleMania से पत्ता कट सकता है। ज़ेलिना वेगा से ग्रीन की स्टोरी चल रही है और यह ग्रैंडेस्ट स्टेज लेवल की स्टोरी साबित नहीं हुई है। इसी वजह से ग्रीन को WrestleMania 41 से मजबूरन दूर रहना पड़ सकता है।