Current Champions Who Debuted 2024: WWE के लिए साल 2024 काफी जबरदस्त साबित हुआ है। इस साल कई तगड़े इवेंट देखने को मिले हैं और सुपरस्टार्स को अपनी स्किल्स दिखाने का चांस भी मिला है। इसी बीच कई सारे नए रेसलर्स 2024 में चैंपियन बनने में भी सफल हुए हैं। हालांकि, काफी कम ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने इस साल डेब्यू किया और आते ही अपनी छाप छोड़ते हुए चैंपियनशिप जीत ली। इस आर्टिकल में हम 2024 में धमाकेदार डेब्यू करने वाले 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो मौजूदा समय में चैंपियन बने हुए हैं।
4- जेड कार्गिल डेब्यू के बाद से दो बार की WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं
जेड कार्गिल ने सितंबर 2023 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और सीधा Royal Rumble 2024 द्वारा उनका इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। उन्होंने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि वो बड़ा नाम बनाने में सक्षम हैं। बियांका ब्लेयर के साथ उन्होंने टैग टीम डिवीजन में कदम रखा और Backlash France में विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं।
जेड कार्गिल का WWE में पहला टाइटल रन जल्दी खत्म हो गया लेकिन Bash in Berlin में उन्होंने बियांका के साथ मिलकर दोबारा चैंपियनशिप जीत ली। अभी दोनों ही टाइटल होल्ड कर रही हैं और अपने विमेंस टैग टीम डिवीजन को डॉमिनेट कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि जेड चैंपियन के रूप में 2025 में कदम रखेंगी। कार्गिल ने अपने इस रन से साबित कर दिया है कि सिंगल्स स्टार के तौर पर अगर उन्हें मौके मिले, तो वो बिल्कुल निराश नहीं करेंगी।
3&2- WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए मोटर सिटी मशीन गन्स
मोटर सिटी मशीन गन्स ने 18 अक्टूबर 2025 को WWE SmackDown में अपना धमाकेदार डेब्यू किया। उन्होंने ए टाउन डाउन अंडर और लोस गार्ज़ा को हराया। इसी के साथ वो टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच का हिस्सा बने। अगले ही हफ्ते उन्होंने DIY को हराया और ब्लडलाइन के टैग टीम टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। इसी शो में उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का चांस मिला।
मोटर सिटी मशीन गन्स ने टोंगा ब्रदर्स को हराया और WWE में अपने तीसरे ही मैच में टैग टीम चैंपियन बन गए। किसी ने नहीं सोचा था कि डेब्यू के बाद इतने कम समय में वो चैंपियनशिप जीत जाएंगे। एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन को 2024 में डेब्यू करने वाले सबसे प्रभावशाली स्टार्स में गिना जा सकता है। दोनों ने अपने काम से अब तक फैंस को प्रभावित किया है और लग रहा है कि वो लंबे समय तक चैंपियन रहेंगे।
1- WWE मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ महीनों बाद ब्रॉन ब्रेकर ने जीती चैंपियनशिप
ब्रॉन ब्रेकर ने फरवरी 2024 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो SmackDown ब्रांड का हिस्सा बने थे लेकिन वो यहां ज्यादा समय तक नहीं रह पाए। Draft के बाद उन्हें Raw में शामिल किया गया और इसके बाद से वो लगातार बवाल मचा रहे हैं। उनकी सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन बेहतरीन रही थी और वो SummerSlam 2024 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल हो गए।
ब्रॉन ब्रेकर यह टाइटल बाद में हार गए लेकिन उन्होंने हाल में जे उसो को हराकर दोबारा चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है। ब्रेकर ने अपने डॉमिनेंट अंदाज से फैंस का दिल जीता है और साबित किया है कि वो WWE के अगले बड़े स्टार बनने के पूरी तरह से काबिल हैं। ब्रेकर के मौजूदा आईसी टाइटल रन के लंबे होने की पूरी उम्मीद है। मेन रोस्टर डेब्यू के एक साल के अंदर ब्रेकर चैंपियन बन गए हैं।
नोट: इस आर्टिकल में सिर्फ मेन रोस्टर [Raw और SmackDown] डेब्यू शामिल हैं।