4 चीजें जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि WWE में John Cena शायद Elimination Chamber मैच नहीं जीत पाएंगे

WWE Elimination Chamber मैच इन कारणों से नहीं जीत पाएंगे (Photo: WWE.com)
Elimination Chamber मैच में जॉन सीना पर नज़र होगी (Photo: WWE.com)

Hints John Cena Possible Loss Elimination Chamber: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को जे उसो (Jey Uso) के Royal Rumble मैच जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा गया था। उन्होंने यहां पर खुद को Elimination Chamber मैच में एक एंट्री के रूप में घोषित कर दिया था। फैंस भले ही जॉन को यह मुकाबला जीतते हुए देखने की उम्मीद लगा रहे हैं, लेकिन हाल में हुई चीजें कुछ और ही इशारा कर रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार चीजें बताने वाले हैं, जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि WWE में जॉन सीना शायद मेंस Elimination Chamber मैच नहीं जीत पाएंगे।

Ad

#4 WWE दिग्गज जॉन सीना Elimination Chamber 2025 के बिल्डअप से गायब हैं

youtube-cover
Ad

जॉन सीना ने भले ही खुद की एंट्री Elimination Chamber मैच में घोषित कर दी है, लेकिन वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्डअप में नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे का कारण है उनकी फिल्म, जिसकी शूटिंग इस समय हंगरी में चल रही है। यह एक बड़ा इशारा है, जिसके आधार पर जॉन टीवी पर नजर नहीं आएंगे। अब चूंकि वह इस शो और मैच को हाइप नहीं करेंगे, तो ऐसे में उनके जीतने की उम्मीदें भी कम हो जाती हैं। यह देखना होगा कि वह इसको बदल पाते हैं या नहीं।

#3 लोगन पॉल WWE Royal Rumble 2025 में अपने एलिमिनेशन का बदला जॉन सीना से ले सकते हैं

Ad

जॉन सीना को भले ही जे उसो ने Royal Rumble मैच से बाहर किया हो, लेकिन सीना ने लोगन पॉल को इस मुकाबले से एलिमिनेट किया था। अब पॉल अगले हफ्ते Raw में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ेंगे, जिसको जीतकर वह Elimination Chamber मैच का हिस्सा बन सकते हैं। अगर लोगन अपना अगले सप्ताह मैच जीत जाते हैं, तो चैंबर मैच में वह जॉन सीना को निशाना बना सकते हैं। ऐसा करके वह रंबल मैच में अपने एलिमिनेशन का बदला सीना से ले सकते हैं। इसके चलते शायद जॉन अपना मुकाबला ना जीत पाएं।

#2 WWE दिग्गज जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी शुरू हुआ है तो वह शायद ही Elimination Chamber मैच जीत पाएंगे

youtube-cover
Ad

जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत 6 जनवरी 2025 को हुए Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से हुई थी। अगर जॉन अपना मैच जीत जाते हैं और WrestleMania 41 में 17वीं चैंपियनशिप जीत जाते हैं, तो उनके पास अप्रैल के बाद आने वाले महीनों में कुछ भी हासिल करने को नहीं रहेगा। ऐसे में ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम इस पल को जून के आगे शिफ्ट करके उनके टूर को यादगार और शानदार बनाए रखने का प्रयास करेगी। यह वजह है जिसके चलते सीना Elimination Chamber मैच शायद नहीं जीत पाएंगे।

#1 WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना की जगह रैंडी ऑर्टन से मुकाबला कर सकते हैं कोडी रोड्स

youtube-cover

जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच WWE WrestleMania 41 में एक मुकाबले की सुगबुगाहट काफी समय से है। वहीं ऐसी भी उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन जल्द ही वापसी करके रोड्स के साथ स्टोरी करते हुए 19 या 20 अप्रैल को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। ऐसे में ऑर्टन और रोड्स के बीच मुकाबले में ज्यादा एंटरटेनमेंट है, क्योंकि जॉन और कोडी दोनों ही बेबीफेस हैं। वहीं रैंडी एक हील बनकर बेहतर स्टोरी और एंटरटेनमेंट प्रदान कर सकते हैं। इस आधार पर जॉन के Elimination Chamber मैच नहीं जीतने के इशारे मिल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications