#3 कम हाई-प्रोफाइल मैच
AEW के पास क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा जैसे कुछ टॉप स्टार्स हैं, लेकिन बाकी रोस्टर मिड-कार्ड टैलेंट से भरा है, जिन्हें एम्ब्रोज़ जैसे टॉप स्टार का सामना करने के लिए समय चाहिए। पिछले दशक में उभरने वाले एम्ब्रोज़ सबसे बेहतरीन प्रो रैसलर हैं और यदि वह AEW जाते हैं तो उन्हें बाकी लोगों को खुद की टक्कर का बनाने में मदद करनी होगी। एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ आखिरी इंटरव्यू में भी यही कहा था कि उन्हें पैसे से कोई नहीं खरीद सकता है।
#4 AEW की सफलता पर अनिश्चितता
2019 की शुरुआत में AEW ने रैसलिंग जगत को चौंका दिया था और कुछ अच्छे सुपरस्टार्स को साइन भी किया था। हालांकि, बड़े सुपरस्टार्स को साइन करने और ढेर सारा पैसा खर्च कर देने के बाद भी AEW के सफलता की कोई गारंटी नहीं है और एम्ब्रोज़ जैसे दिग्गज का AEW में जाना काफी बड़ा रिस्क हो सकता है। भले ही बहुत से अनुभवी रैसलर्स नई और महात्वाकांक्षा वाली कंपनी के साथ साइन करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि एम्ब्रोज़ अपने करियर के इस पड़ाव पर क्या निर्णय लेते हैं।