4 बड़े सुपरस्टार्स जो 2024 के अंत से पहले WWE में अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं

Ujjaval
WWE में कुछ बड़े टाइटल चेंज हो सकते हैं (Photo: Nia Jax Instagram and WWE.com)
WWE में कुछ बड़े टाइटल चेंज हो सकते हैं (Photo: Nia Jax Instagram and WWE.com)

Superstars Can Lose Championship Before End 2024: WWE के लिए 2024 काफी अच्छा रहा है। कई सारे नए चैंपियन अभी तक देखने को मिले हैं। फैंस को कुछ नए चैंपियन हाल ही में देखने को मिले हैं और अभी 2024 के अंत में काफी समय है। इसी बीच कुछ और टाइटल चेंज संभव है।

WWE ने जरूर कई अन्य स्टार्स को अपने करियर का सबसे बड़ा मौका देने का प्लान बनाया होगा। इस आर्टिकल हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो साल 2024 के अंत से पहले अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं।

4- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन गंवा सकती हैं टाइटल

लिव मॉर्गन ने King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका टाइटल रन काफी मनोरंजक रहा है और फैंस को उनकी स्टोरी में काफी रुचि रही है। रिया रिप्ली के खिलाफ उनका स्टोरी एंगल बहुत रोचक साबित हुआ है। SummerSlam में डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से लिव मॉर्गन ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन कर ली लेकिन आगे उनकी राह आसान नहीं होने वाली है।

लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच आने वाले किसी बड़े इवेंट में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच हो सकता है। संभावित तौर पर वो Bad Blood 2024 में आमने-सामने आ सकते हैं। यहां आखिर फैन फेवरेट स्टार रिया की जीत हो सकती है और वो लिव से बदला ले सकती हैं। लिव और रिया की दुश्मनी काफी लंबी रही है और इसका भी यहां से अंत देखने को मिल सकता है। लग रहा है कि लिव के चैंपियन के तौर पर दिन पूरे होने वाले हैं।

3&2- आईला डौन और एल्बा फायर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा सकती हैं

आईला डौन और एल्बा फायर ने Clash at the Castle 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका टाइटल उतना ज्यादा खास नहीं रहा है और उन्हें कम टीवी टाइम मिला है। साफ तौर पर दोनों ही फैंस की उम्मीदों पर नहीं टिक पाई हैं। इसी वजह से WWE द्वारा उनसे टाइटल लिया जा सकता है। अभी इस टीम की बेहतरीन स्टोरीलाइन Raw में चल रही है।

अगले हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आईला डौन और एल्बा फायर का डैमेज कंट्रोल और शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। संभव है कि यहां बड़ा टाइटल चेंज हो सकता है। भले ही यहां पर अनहोली यूनियन चैंपियनशिप रिटेन कर लें, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में वो टाइटल हार सकती हैं। डैमेज कंट्रोल या फिर जेड कार्गिल & बियांका ब्लेयर द्वारा उनकी बादशाहत का अंत हो सकता है।

1- नाया जैक्स हार सकती हैं WWE विमेंस चैंपियनशिप

नाया जैक्स ने SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से फैंस उनके रन को देखना चाहते हैं लेकिन शायद यह ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा। उनकी दोस्त टिफनी स्ट्रैटन के पास विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस है और दोनों अभी साथ हैं लेकिन आने वाले समय में बड़ा धोखा देखने को मिल सकता है। जैक्स अपनी चैंपियनशिप को दुश्मनों से बचाने में सफल हो सकती हैं लेकिन उन्हें अपनी दोस्त से बचकर रहना होगा।

टिफनी स्ट्रैटन आने वाले समय में सही मौका देखकर अपनी दोस्त नाया जैक्स को धोखा दे सकती हैं और फिर विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करते हुए मेन रोस्टर पर पहली चैंपियनशिप जीत सकती हैं। अभी के हिसाब से साफ तौर पर लग रहा है कि नाया और टिफनी की दुश्मनी बढ़िया तरह से तैयार की जा सकती है, इसके लिए सिर्फ सही मौके पर कैश-इन कराना जरुरी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now