Things Cody Rhodes Done WWE John Cena Not: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 2025 का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीता था। इसके चलते वह WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। अगर जॉन साल के सबसे बड़े शो में रोड्स को हरा देते हैं, तो वह 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। एक तरफ जहां यह हो सकता है, वहीं ऐसी कई चीजें हैं, जो रोड्स ने अब तक WWE में पाई हैं, जबकि जॉन के हाथ खाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार बड़ी चीजें बताने वाले हैं, जो कोडी रोड्स ने WWE में की, लेकिन जॉन सीना कभी नहीं कर पाए।
#4 WWE Royal Rumble को लगातार दो साल जीत चुके हैं कोडी रोड्स
जॉन सीना ने 2008 और 2013 का Royal Rumble मैच जीता है। एक तरफ जहां यह दोनों जीत पांच साल के अंतर पर हैं, तो वहीं कोडी रोड्स ने 2023 और 2024 का रंबल मैच जीता है। ऐसा करके उन्हें भले ही WrestleMania 39 में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में असफलता मिली हो, लेकिन पिछले साल वह अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहे थे। जॉन का कंपनी में करियर काफी बड़ा है, और वह 16 बार वर्ल्ड चैंपियन हैं। यह कीर्तिमान भले रोड्स के पास ना हो, लेकिन जॉन ने कोडी की तरह लगातार दो साल Royal Rumble मैच नहीं जीता है।
#3 कोडी रोड्स ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती हुई है, जबकि जॉन सीना के हाथ खाली हैं
जॉन सीना के नाम WWE चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप है। जॉन ने दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में अब तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। वहीं कोडी रोड्स इस टाइटल को 2011 और 2012 में जीत चुके हैं। ऐसे में जॉन एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं हैं। यह सीनेशन लीडर का रेसलिंग में आखिरी साल है। अब चूंकि उनका ध्यान रोड्स के टाइटल पर है, तो ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि वह साल के बाकी बचे महीनों में इंटरकॉन्टिनेंटल गोल्ड के लिए प्रयास करेंगे।
#2 कोडी रोड्स ने एक ही WWE WrestleMania में लगातार दो बार मेन इवेंट किया है
जॉन सीना ने पहली बार 2006 में WrestleMania को मेन इवेंट किया था। 2020 में कंपनी ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट को दो नाईट का बना दिया। इसके बाद से जॉन ने अब तक इसको मेन इवेंट नहीं किया है। वहीं रोड्स ने 2024 में हुए साल के सबसे बड़े शो में नाईट 1 के दौरान सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर मेन इवेंट मैच किया था। उन्हें द रॉक और रोमन रेंस के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली थी। इसी शोज ऑफ शोज की नाईट 2 में कोडी ने रोमन को हराकर अपनी पहली अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। जॉन इस कारनामे को करने में असफल रहे हैं।
#1 जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कभी रोमन रेंस को वन ऑन वन मैच में नहीं हराया है
रोमन रेंस ने जॉन सीना और कोडी रोड्स दोनों के साथ स्टोरी और मैच किए हैं। एक तरफ जहां जॉन आज तक रोमन को सिंगल्स मैच में हराने में असफल रहे हैं, तो वहीं रोड्स ने ऐसा WrestleMania XL में किया हुआ है। जॉन के करियर में यह एक बड़ी नाकामी है कि वह आज तक रेंस को चित करने में कामयाब नहीं रहे हैं। वहीं बात करें रोड्स की तो वह और रोमन पिछले साल अप्रैल में जहां विरोधी थे, तो वहीं Bad Blood 2024 में टैग टीम पार्टनर थे।