Things Seth Rollins Can Do Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) अब महज कुछ समय दूर है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), लिव मॉर्गन जैसे नाम इस शो का हिस्सा हैं लेकिन सैथ रॉलिंस शो से गायब हैं। अब ऐसे में वह किसी तरीके से शो में नजर आकर और कुछ हैरान करने वाला काम करके ही सबको एंटरटेन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार जबरदस्त चीजें बताने वाले हैं जो सैथ रॉलिंस को WWE Survivor Series WarGames 2024 में करनी चाहिए।
#4 सैथ रॉलिंस के चलते रोमन रेंस WWE Survivor Series WarGames 2024 में हार सकते हैं
रोमन रेंस Survivor Series 2024 में WarGames मैच का हिस्सा हैं। इस मैच का हिस्सा बनने के लिए रोमन के साथी जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन ने Raw में द विजनरी से बात की थी और कहा था कि वह अपने पुराने दर्द को भुलाकर साथ आ जाएं। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने यह कहकर मना कर दिया था कि वह कभी भी एक अत्याचारी के साथ नहीं आएंगे। ऐसे में यह संभव है कि जब रोमन मैच में बढ़त बनाए हुए हों रॉलिंस उनपर हमला कर दें। इससे वह रोमन की हार का कारण बन सकते हैं।
#3 सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series 2024 में ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब कर सकते हैं
सैथ रॉलिंस को 2024 में SummerSlam 2024 के बाद ब्रॉन्सन रीड ने बुरी तरह चोटिल कर दिया था। इसके चलते Raw में दोनों के बीच जबरदस्त स्टोरी चली थी। रॉलिंस ने जब जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन से बात की थी, तो उसी समय कहा था कि वह WarGames मैच से पहले ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब कर देंगे। वह ऐसा करने में असफल रहे हैं। ऐसे में यह संभव है कि Survivor Series 2024 में WarGames मैच से पहले वह बैकस्टेज रीड पर हमला करके उनकी हालत बिगाड़ दें। यह देखना होगा कि इसके बाद ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार WarGames का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।
#2 WWE Survivor Series WarGames 2024 में सैथ रॉलिंस द्वारा सीएम पंक की हालत खराब की जा सकती है
सीएम पंक जब पिछले साल Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में वापस आए थे तो उस समय सैथ रॉलिंस ने बहुत नाराजगी जताई थी। वह पहले भी सेकेंड सिटी सेंट को कैंसर बुलाते आए थे। 7 अक्टूबर 2024 को Raw में रॉलिंस ने पंक को कहा था कि वह इंतजार करेंगे कि कब बेस्ट इन द वर्ल्ड वापस आएंगे, ताकि सैथ उन्हें फिर से वापस भेज सकें। ऐसे में संभव है कि जब पंक का WarGames मैच खत्म हो जाए, उसके बाद रॉलिंस उनपर हमला कर दें।
#1 सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series WarGames 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर हमला कर सकते हैं
WWE Survivor Series WarGames 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सामना डेमियन प्रीस्ट से होगा। इस मैच के दौरान ऐसी संभावना कम ही है कि किंग जनरल अपना मैच हारेंगे। अब जब एक जबरदस्त मुकाबले के बाद गुंथर खुद को संभाल रहे होंगे, तो उसी समय सैथ रॉलिंस उनपर अपना सिग्नेचर मूव स्टॉम्प हिट कर सकते हैं। इससे यह इशारा मिल जाएगा कि वह ही King of the Ring विजेता के अगले विरोधी हैं।