#3 ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबले में रोमन रेंस की सहायता करेें
ल्यूकीमिया से अपनी जंग के बाद WWE में वापसी करने के बाद रोमन रेंस अपने पहले सिंगल्स मुकाबले में रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर का सामना करेंगे। मैकइंटायर ने रेंस को बुरी तरह रॉ में पीटा था और उनके अलावा एम्ब्रोज़ पर भी हमला किया था। रेंस के मुकाबले के दौरान एम्ब्रोज़ वहां पहुंच सकते हैं और मैकइंटायर का ध्यान बंटा सकते हैं जिससे कि रेंस अपने मुकाबले में जीत हासिल कर सकें।
इसके अलावा एम्ब्रोज़ रिंग में आकर रोमन को जीत की बधाई देते हुए मैकइंटायर पर हमला भी कर सकते हैं जिससे कि उनका बदला पूरा हो सके। हालांकि, एम्ब्रोज़ इस तरह का फेयरवेल हासिल करना नहीं चाहेंगे और वह इस तरह से सबसे बड़े स्टेज पर शामिल किए जाने से बेहतर इसमें नहीं हिस्सा लेना ही बेहतर समझेंगे, लेकिन उन्हें मैकइंटायर से बदला लेने का मौका मिलना चाहिए।